Breaking News featured दुनिया

नेपाल की अगली राष्ट्रपति होंगी भंडारी!, कांग्रेस नेता लक्ष्मी राय के खिलाफ लड़ रही चुनाव

नेपाल की अगली राष्ट्रपति होंगी भंडारी!, कांग्रेस नेता लक्ष्मी राय के खिलाफ लड़ रही चुनाव

काठमांडू। नेपाल में साल 2008 में 200 सालों से भी ज्यादा समय से चली आ रही राजशाही खत्म होने के बाद काठमांडु में साल 2015 में संविधान लागू हो गया था। संविधान लागू होने के बाद नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी एक बार फिर नेपाल में राष्ट्रपति की दौड़ में कूद पड़ी है, जिनके सामने प्रतिद्वंदी के रूप में नेपाली कांग्रेस की नेता लक्ष्मी राय हैं। नेपाल में इन दोनों में से कोई भी राष्ट्रपति बने, लेकिन इतना तय है कि नेपाल की पहली नागरिक एक महिला होगी। नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 13 मार्च को वोट डाले जाएंगे। 55 वर्षिय विद्या देवी भंडारी नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति हैं और उनके फिर से निर्वाचित होने की संभावना हैं क्योंकि उनका सत्तारूढ़ दल सीपीएन-यूएमएल-सीपीएन- माओवादी सेंटर में सत्ता चला रहा है।नेपाल की अगली राष्ट्रपति होंगी भंडारी!, कांग्रेस नेता लक्ष्मी राय के खिलाफ लड़ रही चुनाव

निर्वाचक मंडल में 800 से अधिक वोट हैं। विद्या ने 1979 में एक वामपंथी छात्र आंदोलन से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी, जिसके उन्होंने सीपीएन- यूएमएल की सदस्य ग्रहण कर ली थी। इस दौरान वे अंडरग्राउंड हो गईं और उन्होंने मोरंग जिले से पार्टी विहीन पंचायत तंत्र के खिलाफ संघर्ष किया। विद्या भंडारी ने प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता मदन कुमार भंडारी से शादी की। 1993 में एक सड़क हादसे में मदन की संदिग्ध मौत के बाद राजनीति में विद्या की दूसरी पारी शुरू हुई। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री कृष्णप्रसाद भट्टाराई के खिलाफ चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। भंडारी साल एक साल तक सांसद रहीं और उन्होंने 1994 और 1999  के दौरान लगातार दो बार  संसदीय चुनाव जीते

Related posts

मेरठ- सपा सरकार पर मोदी ने बोला हमला

piyush shukla

बीफ पार्टी और किस इवेंट आयोजित करने वालों को वेंकैया नायडू ने दी नसीहत

Rani Naqvi

फिलीपींस : दुर्तेते ने उपराष्ट्रपति का इस्तीफा स्वीकारा

Rahul srivastava