Breaking News featured देश

नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की

sushma swaraj नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात से मुलाकात की। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड 15 सितंबर को तीन दिवसीय भारत दौरे पर आने वाले हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, एक महत्वपूर्ण दौरे के लिए जमीन तैयार की जा रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात से मुलाकात की।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत दौरे को लेकर जब नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि मेरा दौरा चुनौतीपूर्ण अवसर है जो द्विपक्षीय संबंधों में गति लाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरे से न केवल संबंध सामान्य होंगे बल्कि आपसी विश्वास की एक मजबूत नीव तैयार होगी।

खबर के मुताबिक प्रचंड भारत के तीन दिवसीय दौरे में किसी भी नए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे बल्कि पुराने समझौते की समीक्षा होगी और उन्हें लागू करने पर बातचीत होगी, जिनमें भूकंप के बाद निर्माण कार्य के लिए अतिरिक्त मदद, जलविद्युत से संबंधी खरीदारी व्यापार समझौंते और पोस्टल हाइवे मुद्दे शामिल है। बता दें, के.पी.शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद प्रचंड अगस्त के प्रारंभ में प्रधानमंत्री बने थे।

Related posts

अफगानिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र करेगा बैठक, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Rahul

मेघालय के नए मुख्यमंत्री होंगे कोनराड संगमा, आज लेंगे सीएम पद की शपथ

Vijay Shrer

उत्तराखंड विधानसभा में गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

rituraj