दुनिया

नेपाल में अभी नहीं चलेंगे 500 और 2000 के नए नोट

2000 note नेपाल में अभी नहीं चलेंगे 500 और 2000 के नए नोट

काठमांडू। नेपाल में 500 और 1000 रुपये के पुराने भारतीय नोटों का वापस लेने के मुद्दे पर अभी कोई स्पष्ट रुख नहीं है। अभी 500 और 1000 रुपये के पुराने भारतीय नोट को अवैध माना जाएगा और इनको स्थानीय मुद्रा से बदले पर प्रतिबंध रहेगा। नेपाल के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को यह बात कही।

2000-note

नेपाल राष्ट्र बैंक ने कहा कि नए भारतीय नोट सीमाई इलाके में खुली सीमा होने के कारण दिख रहे हैं और उन्हें जब तक भारत के साथ इस बारे में संधि की स्वीकृति नहीं मिल जाली बदले नहीं जा सकते।

एनआरबी के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख रामू पौडेल ने बिराटनगर में व्यापारी समुदाय से कहा कि नेपाल में भारतीय रुपये को तब तक अवैध माना जाएगा जब तक भारतीय रिजर्व बैंक से इस संबंध में विनिमय के बारे में तय नहीं हो।

अब तक यह व्यवस्था है कि नेपाली नागरिक 25 हजार रुपये तक के 500 और 1000 रुपये के भारतीय नोट रख सकेंगे।

Related posts

चीन के प्रधानमंत्री ली ने थाईलैंड के नरेश के निधन पर शोक व्यक्त किया

shipra saxena

पाकिस्तान से सटे जम्मू-काश्मीर के गांवों में मनरेगा बना वरदान

Trinath Mishra

अमृतसर रेल हादसाः मृतकों के प्रति रूस के राष्ट्रपति ने पीएम से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की

mahesh yadav