Breaking News featured दुनिया देश राज्य

Nepal PM के आवास पर कोरोना का खतरा, सभी का हुआ PCR TEST

Nepal pm Nepal PM के आवास पर कोरोना का खतरा, सभी का हुआ PCR TEST
  •  भारत खबर || नई दिल्ली

करोना पूरे विश्व में अपनी एक मजबूत बनाता जा रहा है। देश में संक्रमित ओं का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  व उनकी पत्नी के  संक्रमित होने की खबर आई थी । गौरतलब है कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी करोना संक्रमण की बीमारी से जूझ रहे हैं।  इस बीच नेपाल की एक बड़ी खबर आई है नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का सरकारी आवास पर कोरोना  ने अपने पैर पसार लिए हैं।

बताते चलें कि Nepal PM केपी शर्मा ओली के सरकारी आवास में उनके निजी डॉक्टर उनके निजी सचिव व उनकी सुरक्षा में तैनात  78 सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस  से संक्रमित पाए गए हैं।  Nepal PM  के पूरे आवाज को सील कर दिया गया है । वहां पर उनसे मिलने वाले सभी लोगों का पीसीआर टेस्ट किया गया है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री  केपी शर्मा ओली के प्रमुख राजनीतिक सलाहकार विष्णु रिमाल ने उन्हें अपने कोरोनावायरस  से संक्रमित  हो जाने की खबर दी थी। इसके बाद उनके पास अपने कई विशेष कार्यकर्ताओं के करुणा संक्रमित होने की खबर आई। 

Nepal PM KP Sharma Oli irritating remarks against India undiplomatic Says  CPN leader - भारत के खिलाफ बयान देकर अपनी ही पार्टी में घिरे नेपाल के पीएम  ओली

इसी के चलते Nepal PM केपी शर्मा ओली के आवास पर  उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी उनके निजी सहायक व उनके निजी चिकित्सक एवं उनसे मिलने वाले अन्य लोगों  मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। बताते चलें कि कोरोनावायरस  संक्रमित होने वालों की संख्या भारी मात्रा में है। जिसमें उनके सभी निजी सहायक निजी सुरक्षाकर्मी निजी चिकित्सक गुप्त  सूचक भी शामिल हैं।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा कर्मियों का सारा जत्था बदल दिया गया है  वे उनके निजी चिकित्सकों  को भी बदल दिया गया है।  किसी के साथ साथ प्रधानमंत्री  केपी शर्मा ओली  व उनके  कुछ निजी स्टाफ के कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भारी मात्रा में संक्रमित हुए उनकी तभी सुरक्षाकर्मियों में निधि कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। उनका उपचार किया जा रहा है।

Related posts

कांग्रेस का नया दांव, जनता के बीच अब ‘आय पे चर्चा’ का होगा आयोजन

bharatkhabar

IIT कानपुर और SGPGI आए साथ-साथ, स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी रफ्तार

Aditya Mishra

मीसा-शैलेश के खिलाफ जल्द जारी होगा नया समन

Pradeep sharma