featured देश बिज़नेस

हालात सुधरने के बाद भी नहीं सुधरी ट्रेनो की चाल, अभी भी हो रही देरी

indian relway हालात सुधरने के बाद भी नहीं सुधरी ट्रेनो की चाल, अभी भी हो रही देरी

नई दिल्ली। अब न तो कोहरा का बहाना है और न ही आंधी तूफान और बरसात से कहीं ट्रैक क्षतिग्रस्त हुई है। आंदोलन की वजह से भी कहीं रेल परिचालन बाधित नहीं हुआ है। इसके बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। उनके गंतव्य पर पहुंचने का कोई समय भी निर्धारित नहीं है। सर्दी के मौसम में यात्री इसलिए परेशान थे क्योंकि कोहरे की वजह से ट्रेनों की चाल धीमी हो गई थी।

indian relway हालात सुधरने के बाद भी नहीं सुधरी ट्रेनो की चाल, अभी भी हो रही देरी

बता दें कि फरवरी के बाद यात्रियों को उम्मीद जगी थी कि उनकी परेशानी अब दूर हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गर्मी शुरू हो गई है, लेकिन ट्रेनों की चाल नहीं सुधरी है। हालात इतने खराब हैं कि कई ट्रेनें निर्धारित समय से एक दिन बाद रवाना हो रही हैं। कटिहार से पुरानी दिल्ली आने वाली हमसफर एक्सप्रेस 22 घंटे से भी ज्यादा देरी से पहुंची। इसलिए बीते शुक्रवार को दोपहर 2.15 पर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस अब शनिवार को सुबह आठ बजे रवाना होगी। कई अन्य ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव करना पड़ा है।

वहीं दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन को दौराई तक चलाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल गई है और एक जून से नए गंतव्य तक चलने लगेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से दौराई तक इसे चलाने की मांग हो रही थी। अजमेर के नजदीक स्थित यह स्थान पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए अजमेर शताब्दी को विस्तार दिया जा रहा है। एक जून से यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर 1.10 बजे दौराई पहुंचेगी। वापसी में दौराई से अपराह्न 3.15 बजे रवाना होकर नई दिल्ली रात 10.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Related posts

PM in Varanasi: हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पीएम मोदी का संबोधन शुरू

Shailendra Singh

एनआरसी विवाद: राजनाथ का बयान कहा, कुछ लोग डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं

Ankit Tripathi

10 लाख लोगों को कोविड टीका लगाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, सीएम ने दी बधाई

Aditya Mishra