Breaking News देश राज्य

NEET रिजल्टः उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म, नीट की साइट पर घोषित होगा रिजल्ट

9c8f13c4 71b0 4858 ad76 194e9d4b74c3 NEET रिजल्टः उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म, नीट की साइट पर घोषित होगा रिजल्ट

नई दिल्ली। जिन परीक्षार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(NEET) का एग्जाम दिया था। उन उम्मीदवारों का इंतार अब खत्म हो गया है। क्योंकि आज 16 अक्टूबर को नेशनल टेस्ंिटग एजेंसी की ओर से ntaneet.nec.in पर रिजल्ट जारी होगा। हालाकिं अभी कोई समय निर्धारित नहीं किया किया कि किस समय रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस दिन का सभी उम्मीदवारों बड़ी ही बेसबरी से इंतजार था। जब कोई उम्मीदवार किसी परीक्षा को देता तो वह उसका रिजल्ट देखने के लिए उत्साहित रहता है। चाहें परिणाम कुछ भी हों।

बता दें कि इससे पहले 26 सितंबर को एनटीए द्वारा आंसर की जारी की जा चुकी है। उम्मीदवार की इस आंसर के आधार पर ही मान्य चुनौतियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की तैयार की जाती है। जिसके आधार पर नीट का रिजल्ट घोषित किया जाता है। 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी, लेकिन कोविड-19 के चलते 14 अक्टूबर को भी नीट की परीक्षा कराई गई थी। जिसका आज परिणाम घोषित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नीट-2020 की परीक्षा 13 सिंतबर को पेन पेपर मोड(ओएमआर सीट) पर आयोजित की गई थी। इसमें कुल 15.97 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नीट परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को देश या फिर प्रदेश के मेडिकल काॅलिजों में दाखिला मिलेगा। नीट रिजल्ट में तीन घटक होते हैं जिसमें पहले प्रवेश परीक्षा में प्रतिशत अंक, दूसरा ओवर आॅल राॅ नंबर और इसके अलावा तीसरा 15 प्र्रतिशत आॅल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग शामिल है।

इन सबके के लिए ओवर आॅल राॅ नंबर की गणना की जाती है जिसके बाद वह पर्सेंटाइल स्कोर में बदल जाती है। फिर इसी पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर आॅल इंडिया कोटा काउंसलिंग की जाती है। पर्सेंटाइल स्कोर से यह पता चल जाता है कि उम्मीदवार 15 प्रतिशत AIQ के योग्य है या फिर नहीं। तो आखिरकार नीट के उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है।

Related posts

आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम! आज फिर हुआ इजाफा

Hemant Jaiman

कांग्रेस नेता ने की पीएम पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने पूछा क्या राहुल चुप रहेंगे

Rani Naqvi

चीन को सबक सिखाने के लिए भारत ने बढ़ाई अपनी सैन्य ताकत, जल्द आने वाले है ये विशाल विमान

Rani Naqvi