Breaking News featured देश

NEET परीक्षा आज, जानें कैसे कराई जाएगी परीक्षा…

NEET

नई दिल्ली: NEET की परीक्षा 13 सितम्बर यानि आज हो रही हैं। नीट परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को देखते हुए दिल्ली में आज सुबह 6 बजे से मेट्रो शुरू हो गई हैं। नीट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

कोलकाता मेट्रो ने छात्रों के लिए चलाई स्पेशन ट्रेन

बता दें की ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ने छात्रों के आने जाने की व्यवस्था की हैं। वहीं कोलकाता मेट्रो ने भी NEET में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आज विशेष प्रबंध किए हैं। आईआईटी एल्युमनी एवं छात्रों के एक समूह ने भी परीक्षा केंद्र पर आने जाने की परिवहन सुविधा के लिए एक पोर्टल पेश किया हैं।

लगातार हो रही थी परीक्षा स्थगित करने की मांग

कोरोना संक्रमण के बढ़ने से एक वर्ग लगातार इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहा था। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज कर दिया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, द्रमुक नेता एम के स्टाालिन, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग करते रहे थे।

दो बार टल चुका था NEET

बता दें कि कि कोरोना संक्रमण फैलने के कारण NEET को दो बार पहले टाला जा चुका था। नीट की परीक्षा 3 मई को होनी थी और फिर बाद में इसे 26 जुलाई कर दिया गया। इसके बाद यह परीक्षा आज हो रही हैं। इस परीक्षा के लिए 15 लाख 97 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

1,297 परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या को 2,546 केंद्रों से बढ़ाकर 3,843 कर दिया गया हैं। वहीं प्रत्येक कमरे में उम्मीदवारों की संख्या 24 से घटाकर 12 कर दी गई हैं। बता दें कि राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) कलम एवं पेपर पर आधारित परीक्षा हैं। जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेंस ऐसी नहीं हैं।

Related posts

कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘धमाका’ फिल्म में आएंगे नजर, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

Aman Sharma

पीएम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को करेंगे देश को समर्पित: गडकरी

lucknow bureua

जानिए आखिर ईसाई समुदाय क्यों मनाता है गुड फ्राइडे….

lucknow bureua