Breaking News featured देश

नीरव मामला: राहुल का अरुण पर बड़ा आरोप, आरोपी ने जेटली की बेटी को दिए पैसे

rahul wid jaitli 00000 नीरव मामला: राहुल का अरुण पर बड़ा आरोप, आरोपी ने जेटली की बेटी को दिए पैसे

नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंकिंग सेक्टर यानी की पीएनबी में हुए घोटाले को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोटाले के मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक खबर को साझा करते हुए पीएनबी घोटाले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को आरोपी ने एक महीने पहले ही बड़ी रकम दी थी, जोकि घोटाले के सार्वजनिक होने के एक महीने पहले ही दी गई थी। राहुल ने अपने ट्वीट में सवाल किया है कि जब आरोपी से जुड़े बाकी लॉ फर्म पर सीबीआई ने छापा मारा तब इस लॉ फर्म को क्यों छोड़ दिया गया।इस ट्वीट के साथ #ModiRobsIndia हैशटैग डाला गया है। rahul wid jaitli 00000 नीरव मामला: राहुल का अरुण पर बड़ा आरोप, आरोपी ने जेटली की बेटी को दिए पैसे

दरअसल पीएनबी बैंक और अन्य बैंकों के अधिकारियों से मिलीभगत कर कुछ बड़े कारोबारियों ने नियमों की अनदेखी कर बैंकों से लोन लिया और उस पैसे को वापस नहीं किया। पीएनबी बैंक ने माना है कि कुछ लोगों को मिलीभगत से कुछ खातेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए ये घपला किया गया है। बैंकों का कहना है कि इस लेनदेन के आधार पर ऐसा लगता है कि दूसरे बैंकों ने भी विदेश में भी इन ग्राहकों को एडवांस दिए हैं यानी दुसरे बैंकों पर भी इसका असर पड़ सकता है।  इसका असर अभी तक यह हुआ है कि बैंकिंग सेक्टर से जुड़े शेयरों में गिरावट चली आ रही है। बताते चलें कि पांच फरवरी को सीबीआई ने अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उनकी पत्नी, भाई और एक व्यापारिक भागीदार के खिलाफ वर्ष 2017 में पीएनबी के साथ 280.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

Related posts

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना, पूजन-दर्शन के साथ राम जन्मभूमि का करेंगे अवलोकन

Neetu Rajbhar

नोएडा में फिर गैंगरेप, 2 युवकों ने चलती कार में युवती से किया दुष्कर्म

Breaking News

12 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड्गे ने लिखा सभापति वेंकैया नायडू को पत्र

Neetu Rajbhar