मनोरंजन

पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत : सोहा

Need stronger laws against animal cruelty Soha पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत : सोहा

नई दिल्ली।अभिनेत्री सोहा अली खान ने कहा है कि देश को पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत है। सोहा ने कहा,हमें मजबूत कानून (पशु क्रूरता के खिलाफ) बनाने की आवश्यकता है और मेरा मानना है कि अब कुछ पशु कल्याण के संदर्भ में पारित किया गया है। वे लोग मुझे समझ नहीं आते जो असहाय पशुओं पर क्रूरता करते हैं। पशु जो सिर्फ आपको प्यार देते हैं।

need-stronger-laws-against-animal-cruelty-soha

‘रंग दे बसंती’ की अभिनेत्री ने मानव जाति को बुरा करार दिया। अभिनेता सैफ अली खान की छोटी बहन ने कहा, पूरी मानव जाति इस धरती पर बुरी और विनाशकारी है। हम इस धरती और जानवरों को नष्ट कर रहे हैं।अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें जानवरों के प्रति अधिक सहानुभूति है।सोहा ने कहा,”मुझे जानवरों के प्रति बहुत सहानुभूति है। ऐसे लोगों के लिए सख्त कानून और दंड होना चाहिए। हाल ही में सोहा की ’31 अक्टूबर’ रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ वीर दास भी हैं।

Related posts

इस वीकेंड कपिल नहीं बल्की सुनील लाएगें लोगों के चेहरे पर मुस्कान

kumari ashu

पिता बने युवराज सिंह, पत्नी हेजल ने दिया बेटे को जन्म, ट्वीट कर दी जानकारी

Saurabh

शबाना आजमी ने ‘48वें आईएफएफआई महोत्सव’ का बहिष्कार करने का किया आग्रह

Rani Naqvi