featured बिहार राज्य

बिहारः एनडीए की बैठक में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर तय आज होगी रणनीति

NDAAA बिहारः एनडीए की बैठक में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर तय आज होगी रणनीति

लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए की आज शाम को पटना में बैठक होगी। भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए के सभी दल रणनीति तैयार करने में लगे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में कई उतार–चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा की सीटों की संख्या 40 है। जिसमें जदयू ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा एनडीए कर रही है एसे में देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए(राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) कितना मजबूत और टिकाऊ साबित होता है। इसका फैसला एनडीए की मीटिंग के बाद ही होगा!

 

NDAAA बिहारः एनडीए की बैठक में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर तय आज होगी रणनीति

 

एनडीए की बैठक में जदयू,भाजापा समेत एनडीए के कई नेता सामिल होंगे

जदयू प्रमुख नीतीश कुमार, भाजपा नेता सुशील मोदी, लोकजन शक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान और राष्ट्रीय लोकजन समाज पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे। बैठक से पहले जदयू(जनता दल यूनाईटेड) के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने बयान दिया कि एनडीए की बिहार ही नहीं देश में भी स्थिति बेहद खराब है। त्यागी ने कहा जदयू को परेशान किया जा रहा है। जदयू ने बिहार में भाजपा को सत्ता में साझेदार बनाया है। केसी त्यागी नेएनडीए पर निशाना साधते हुए कहा जदयू को न तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली और न ही एनडीए की नीति-निर्धारण में महत्व मिला है।

बिहारः नीतीश कुमार ने रद्द की केंद्र की फसल बीमा योजना

भाजापा नीतीश के चेहरे का उपयोग करना चाहिए

केसी त्यागी ने कहा भाजपा को नीतीश कुमार के चेहरे का सदुपयोग करना चाहिए। अगर वर्ष 2014 जैसी भावना नहीं उभरी तो केंद्र में एनडीए की वापसी मुश्किल होगी। “लोजपा नेता पशुपति पारस ने कहा “हम अपनी जीती हुई 6 सीटों पर कोई समझोता नहीं कर सकते।भारतीय जनता पार्टी, एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी है। उसकी जिम्मेदारी है कि वह गठबंधन के सभी सहयोगियों मित्र पार्टियों को संतुष्ट करे।गौरतलब है कि महज कुछ दिन पहले, जदयू के सांसद पवन वर्मा ने बयान दिया था कि लोकसभा,राज्यसभा चुनाव में , बिहार में नीतीश कुमार ही गठबंधन का चेहरा रहेंगे।

नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- ‘हमें जनता चुनकर भेजती है, ये राजतंत्र नही लोकतंत्र है

बिहार में पर्टियों के सांसद और सीटें

आपको बता दें कि भाजापा अगर एनडीए की समर्थक पार्टियों की बात मानती है,तो बिहार में 4 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ेगा। बिहार की कुल लोकसभा सीटें 40 हैं जिसमें जदयू -25, रालोसपा- 4, लोजपा -7 हैं।बिहार में पर्टियों के सांसद और सीटें  भाजपा- 23, लोजपा-6, रालोसपा- 3, जदयू के 2 सांसद हैं।

Related posts

चीन में बंद होने जा रहा कुत्ते का मांस, चीन पर कैसे पड़ेगा इसका असर?

Mamta Gautam

India Corona Case: 24 घंटों में मिले 1,590 नए कोरोना केस, 6 लोगों की मौत

Rahul

09 सितंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul