featured देश राज्य

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह का मुकाबला

harivansh narayan राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह का मुकाबला

नई दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए गुरुवार को होने वाले चुनाव में एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह (62) का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद (64) से होगा। जदयू सांसद हरिवंश का जीतना तय माना जा रहा है, क्योंकि भाजपा ने 126 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है। इनमें एनडीए के 91, अन्नाद्रमुक (13), टीआरएस (06), वाईएसआर कांग्रेस (02), इनेलोद (01) के सांसद शामिल हैं। बीजेडी (09) ने देर रात जदयू सांसद हरिवंश को समर्थन देने का ऐलान किया। इनके अलावा, तीन नामित सदस्य और अमर सिंह भी एनडीए को वोट देंगे। उधर, कांग्रेस ने 111 सदस्यों के समर्थन की बात कही है। मतदान सुबह 11 बजे होगा।

 

harivansh narayan राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह का मुकाबला

बीके हरिप्रसाद ने कहा कि विपक्ष एकजुट है

बता दें कि यूपीए के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद ने गुरुवार को कहा कि विपक्ष एकजुट है। हमें विश्वास है कि हम जीत के लिए जरूरी नंबर प्राप्त कर लेंगे। इससे पहले, बुधवार देर रात कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा- “हमारे पास संख्या बल और हरिप्रसाद जैसे बड़े प्रत्याशी हैं। अगर भाजपा के पास जीतने लायक संख्या होती, तो वह अपना प्रत्याशी उतारती।”

आप मतदान में हिस्सा नहीं लेगी

आम आदमी पार्टी (आप) ने जदयू के समर्थन देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी मतदान का बहिष्कार करेगी। दो सांसदों वाली पीडीपी भी मतदान के दौरान उपस्थित नहीं रहेगी। राज्य संसदीय मंत्री विजय गोयल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमारे पास संख्या बल है। हमें उम्मीद है कि हरिवंशजी आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। अगर उपसभापति सभी पार्टियों की सहमति से चुने जाते तो बेहतर होता।

Related posts

भूटान की राजमाता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की

mahesh yadav

कल साल का आखिरी सूरज ग्रहण, जितना सूंदर उतना ही खतरनाक

Rani Naqvi

पीएम की यात्रा से पहले अमेरिका ने दी 22 मानवरहित ड्रोन सौदे की मंजूरी

Pradeep sharma