वायरल

एनसीपी विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर घटना से किया इंकार

slap एनसीपी विधायक ने डिप्टी कलेक्टर को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर घटना से किया इंकार

मुंबई। महाराष्ट्र के करजात से विधायक सुरेश लाड की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो गया है इस वीडियो में सुरेश लाड ने डिप्टी कलेक्टर को उन्हीं के ऑफिस में सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरे घटना को वहां मौजूद एक शख्य से अपने फोन में कैद कर लिया जिसके बाद ये पूरा मामला सामने आया है।

(वीडियो साभार)

डिप्टी कलेक्टर कालगुडकर ने बुलाई थी मीटिंग:-

– ये घटना 11 अगस्त की है।

– डिप्टी कलेक्टर अभय कालगुडकर ने तेल पाइपलाइन के लिए जमीन अधिग्रहण संबंधी विवाद को निबटाने के लिए मीटिंग बुलाई थी।

– इस बैठक में करजत से एनसीपी विधायक सुरेश लाड भी कुछ किसानों के साथ शामिल हुए थे।

मुआवजे के मुद्दे पर दोनों में हुई असहमति:-

– जमीन के बदले किसानों को मिलने वाले मुआवजे के मुद्दे पर दोनों के बीच असहमति हो गई।

– इसके बाद देखते ही देखते विधायक सुरेश ऐसे भड़के कि अधिकरी को सरेआम थप्पड़ मार दिया।

– वहां मौजूद शख्स ने बनाया वीडियो।

विधायक के बचाव में उतरी एनसीपी:-

– एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक का कहना है कि विधायक ने अधिकारी को थप्पड़ मारने से इंकार किया है।

– इसके साथ ही मलिक ने कहा, अधिकारी चुप क्यों हैं? अगर उन पर वास्तव में हमला हुआ है तो उन्होंने कोई पुलिस शिकायत दर्ज क्यों नहीं करायी है?

सूत्रों के अनुसार इस पूरी घटना को लेकर अभय कालगुडकर ने जिलाधीश के पास शिकायत दर्ज कराई है।

Related posts

फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने वाले को राष्ट्रपति की बेटी ने किया बेनकाब

bharatkhabar

सुनिए बाबू…मोदी जी ने जो किया बहुत अच्छा किया…

Rahul srivastava

कश्मीर में जवानों को शहीद कर्नल राय की बेटी का सलाम

bharatkhabar