featured

मेरठ में एनसीईआरटी की नकली किताबें सामने आने से मचा तहलका..

book 1 मेरठ में एनसीईआरटी की नकली किताबें सामने आने से मचा तहलका..

यूपी के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। मेरठ में STF ने की छापेमारी करके एनसीईआरटी की करोड़ों की कीमत की किताबें बरामद की है। ये किताबेंलिसाड़ी गेट इलाके से छापेमारी में बरामद हुई हैं। जिससे यूपी का शासन और प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है।

ncrt 1 मेरठ में एनसीईआरटी की नकली किताबें सामने आने से मचा तहलका..
मेरठ में एनसीईआरटी की नकली किताबें सामने आने से जांच अधिकरियों के होश उड़ गये हैं। जिसके बाद एनसीईआरटी की नकली किताबें छापने वाले रैकेट से पूछताछ हो रही है। खबरों की माने तो ये सभी किताबें 35 करोड़ से ज्यादा की कीमत की बताई जा रही हैं। इस घोटाले में एक दर्जन से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गये हैं। जाच अधिकारियों ने फैक्ट्री गोदाम समेत कई स्थानों पर छापा मारकर ये सफलता हासिल की है।

https://www.bharatkhabar.com/after-detention-farooq-abdullah-discuss-jk-agenda/
मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई होने से काफी लगो सकते में आ गये है। इस रैकेट का खुलासा खुद एसएसपी अजय साहनी ने किया है। मामले की जांच के बाद उम्मीद की जा रही है कि, कई सारे खुलासे और सामने आ सकते हैं। इसके साथ ही कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

Related posts

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक ने आतंकवाद का थामा दामन

rituraj

दो ISIS संदिग्धों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

Trinath Mishra

7 जून को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

bharatkhabar