Breaking News featured देश मनोरंजन

ड्रग कनेक्शन पर NCB की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी

रिया चक्रवर्ती

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार जांच जारी हैं। इसी के चलते आज फिर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही हैं। आज मंगलवार को लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ की जा रही हैं। ड्रग्स कनेक्शन को लेकर चल रही जांच के लिए NCB ने एक SIT गठित की हैं। जो ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया से पूछताछ कर रही हैं।

रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ जारी

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती से करीब 8 घंटे पूछताछ की इसके अलावा उनसे रविवार को भी 6 घंटे पूछताछ की गई थी। बता दें कि शुक्रवार को NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। शनिवार को NCB ने सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया हैं।

सुशांत की बहनों के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि रिया ने सोमवार को सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं। रिया का आरोप है कि सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने सुशांत के लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाया। सुशांत को उनकी बहन गैरकानूनी ढंग से दवाईयां दे रही थी।

ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तारी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर अब तक सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत, अब्दुल बासित परिहार, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। कैजान इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शनिवार को उसे कोर्ट से जमानत दे दी। NCB ने सोमवार को अनुज केसवानी को ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। बता दें कि जब कैजान इब्राहिम से पूछताछ की गई तब अनुज केसवानी का नाम सामने आया था। इसके बाद अनुज केसवानी को गिरफ्तार किया गया।

शोविक 9 सितंबर तक NCB की रिमांड पर

शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत 9 सितंबर तक NCB की रिमांड में हैं। NCB ने शुक्रवार देर रात रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को 9 सितम्बर तक रिमांड पर भेज रखा हैं।

Related posts

Uttarakhand: CM धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- नियुक्ति विवाद पर की जाए जांच

Rahul

वैज्ञानिकों ने स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका: महापौर

Aditya Mishra

सोपोर इलाके में पुलिसदल पर आतंकियों का ग्रेनेड से हमला

piyush shukla