featured देश राज्य

डेवलपमेंट एक्शन प्लान के जरिए नक्सलियों का होगा खात्मा

Naxalite

रांची। डेवलपमेंट एक्शन प्लान से नक्सलियों का खात्मा करने की रणनीति पुलिस ने तैयार की है। भाकपा माओवादियों के खिलाफ पुलिस नई रणनीति के साथ काम करेगी। घोर नक्सल प्रभावित 13 इलाकों में फोकस एरिया डेवलपमेंट एक्शन प्लान के तहत विकास योजना में पुलिस की भागीदारी होगी।

Naxalite
Naxalite

बता दें कि नक्सल अभियान को सफल बनाने के लिए आठ एसॉल्ट ग्रुप की विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गई है। राज्य में में 2018 में 30 कैंप स्थापित किए जाने है। इन कैंपो के आसपास के 780 गांवों को पहले चरण में और 751 गांव को दूसरे चरण में डेवलपमेंट एक्शन प्लान से जोड़ा जाएगा। पिकटों के आस-पास के गांव में सरकार द्वारा पुलिस के माध्यम से ग्रामीणों के बीच सोलर लाइटें, सिलाई मशीन, पत्तल बनाने की मशीन, इंदिरा आवास और हैंडपंप आदि का वितरण भी किया जाएगा। ग्रामीणों के मदद से पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध कामयाबी मिलेगी।

वहीं पुलिस के सामने 170 नक्सलियों से निपटने की चुनौती है। पुलिस को एक करोड़ के इनामी छह पोलित ब्यूरो एवं सेंट्रल कमेटी मेंबर, 25 लाख का इनामी 21 सैक सदस्य, 15 लाख की इनामी 19 रीजनल कमेटी मेंबर, 10 लाख के इनामी 37 जोनल कमेटी मेंबर, पांच लाख के इनामी 50 सब जोनल कमेटी मेंबर, दो लाख के इनामी 26 एरिया कमेटी मेंबर, एक लाख के इनामी 11 लोकल कमेटी के सदस्यों की तलाश है।

Related posts

जानिए: नोटबंदी और जीएसटी के बाद कौन सा होगा मोदी सरकार का अगला बड़ा कदम

Rani Naqvi

गुरुनानक जयंती: चंडीगढ़ सहित पंजाब में 26 स्थानों पर होगा डिजिटल लाइट एंड साउंड शो

Trinath Mishra

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, ‘भाजपा के सांसदों और देश के जजों में एक ड़र है। ये डर कौन फैला रहा है’

rituraj