featured मनोरंजन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं बल्कि उनके भाई की इन हरकतों से तंग आकर पत्नी आलिया ने लिया तलाक का फैसला?

nawazzudin 1 नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं बल्कि उनके भाई की इन हरकतों से तंग आकर पत्नी आलिया ने लिया तलाक का फैसला?

यूपी के मुज्जफरनगर के एक छोटे से गांव बुढाना से निकलकर बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की दुनिया कायल है।

nawaz 4 नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं बल्कि उनके भाई की इन हरकतों से तंग आकर पत्नी आलिया ने लिया तलाक का फैसला?
लॉकडाउन में अचानक आज वो अपने गांव बुढाना भी पहुंच गये। जिसको लेकर सुबह से ही खूब चर्चा हो रही थी।

लेकिन शाम होते-होते सबके चहिते नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर एक ऐसा खबर आ गई जो किसी को हजम नहीं हो रही है।

अचानक से नवाजुद्दीन पत्नी आलिया को लेकर खबरों में आ गये हैं।उनकी पत्नी आलिया ने नोटिस भेजकर तलाक के साथ खर्च मांगा है।

आलिया ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनकी शादी में दिक्कतें थीं और वह इसे आगे नहीं बढ़ा सकती हैं।

हालांकि, उन्‍होंने यह नहीं बताया कि उन दोनों के बीच वास्तव में क्या मुद्दे थे।नवाजुद्दीन और आलिया की शादी को 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि समस्याएं कई वर्षों से हैं।

इसके पीछे मूल कारण नवाजुद्दीन और उनके भाई हैं। अब उन्‍होंने शादी को खत्म करने का फैसला किया है और तलाक मांगा है।

आलिया ने यह तक बताया कि दो महीने पहले उन्होंने अपना नाम भी वापस बदल लिया है, जो वह पहले थीं, अंजना आनंद किशोर पांडे उर्फ अंजली।

आलिया कहती हैं कि मेरे और नवाज के बीच साल 2010 से परेशानियां चल रही थीं, शादी के एक साल बाद से ही। मैं तबसे सारी चीजें हैंडल कर रही थी। लेकिन अब इन्हें सहन करना मुश्किल हो गया था। आपको बता दें नवाज और आलिया के बच्चे भी हैं।

आलिया के वकील ने बताया कि, ‘इस समय हम लीगल नोटिस में और क्या-क्या लिखा गया है, यह डिस्क्लोज नहीं करेंगे।

नोटिस में लिखी गईं बहुत सी बातें बेहद कॉन्फिडेंशल और सेंसटिव हैं। हमने यह नोटिस 7 मई को ईमेल और व्हाट्सअप के जरिए भेजा है।

इस समय जब हालात मुश्किल हैं, ऐसे में स्पीड पोस्ट की सुविधा नहीं है। आलियाजी ने 13 मई को अपनी तरफ से लीगल नोटिस भेजा था, अब तक नवाज़ुद्दीन का कोई भी रिस्पॉन्स नहीं आया है।’

https://www.bharatkhabar.com/ncw-to-take-action-against-tiktoker-faizal-siddiqui/
उनके वकील ने 7 मई को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिये नवाजुद्दीन को कानूनी नोटिस भेजा था। हालांकि, नवाजुद्दीन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related posts

Gangster Lawrence Bishnoi: एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों के 20 स्थानों पर की छापेमारी

Rahul

उप्रःस्कूल की जमीन पर वकील ने किया कब्जा,प्रिंसिपल ने की डीएम से शिकायत

mahesh yadav

IRCTC घोटाला मामले में 31 अगस्त को सीबीआई की अदालत में पेश होंगे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी

rituraj