featured दुनिया

पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ के दामाद की हुई गिरफ्तारी

02 68 पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ के दामाद की हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब वह अपने समर्थकों की रैली का नेतृत्व करने के लिए रावलपिंडी गए थे। बता दें कि दो दिन पहले वो पनामा पेपर लिक मामले में दोषी पाए गए थे।
कैप्टन मुहम्मद सफदर, उनकी पत्नी मरियम और नवाज शरीफ को शुक्रवार को एवेनफील्ड संपत्ति मामले में कैद की सजा सुनाई गई थी। बता दें इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत ने 68 वर्षीय शरीफ को उनकी गैर मौजूदगी में आय से अधिक संपत्ति के मामले में 10 साल तथा भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकरण राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) का सहयोग न करने के मामले में एक साल कैद की सजा सुनाई थी।

02 68 पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ के दामाद की हुई गिरफ्तारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वर्तमान सरकारी एजेंसियों पर बोला हमला
10 साल की हुई सजा

आपको बता दें कि अदालत ने यह भी कहा है कि दोनों सजा साथ-साथ चलेंगी जिसका मतलब है कि नवाज शरीफ को 10 साल जेल में रहना होगा। वहीं नवाज शरीफ की बेटी मरियम को इससे संबंधित मामले में सात साल जेल तथा एनएबी का सहयोग न करने के मामले में एक साल कैद की सजा मिली है। दोनों सजा साथ-साथ चलेंगी। वहीं सफदर को एनएबी का सहयोग न करने के मामले में एक साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

बता दें कि सफदर पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में मनसेहरा से नेशनल असेंबली प्रांतीय विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे वाले थे,लेकिन फैसले के बाद वह और उनकी पत्नी चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य हो गए हैं।

पनामा पेपर लीक मे पड़ोसी देश की तरह बिना जांच के किसी को नहीं दी जाएगी सजा: अरूण जेटली

Related posts

जल्द ही पर्दे पर धूम मचाएगी यश की KGF 2, जानें कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज

Aman Sharma

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून समेत कई जगहों पर तेज बारिश ,खतरे के निशान पर पहुंची नदियां

rituraj

Turkey Syria Earthquake: भूकंप में अब तक 7900 लोगों की मौत, भारत ने तुर्की में भेजी मदद

Rahul