दुनिया Breaking News

नवाज शरीफ की मुसीबतें बढ़ी, भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट वारंट जारी

nawaz sharif

इस्लामाबाद। पनामा पेपर और भ्रष्टाचार के दो अन्य मामले में फसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। वारंट को लेकर नवाज शरीफ के वकील ने बताया कि उनके खिलाफ पनामा पेपर और भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। हालांकि इस समय शरीफ पाकिस्तान में नहीं हैं,बल्कि वो अपनी पत्नी के कैंसर का इलाज करवाने के लिए लंदन गए हुए है। शरीफ भ्रष्टाचार के आरोपों के लगने के बाद से ही लंदन गए हुए हैं।

 

nawaz sharif

नवाज शरीफ के वकील जफर खान ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि अकाउंटेबल कोर्ट ने आज पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में जमानती वारंट जारी करते हुए 3 नवंबर को नवाज शरीफ को कोर्ट में पेश होने को कहा है। आपको बता दें कि इस साल जुलाई में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में दोषी ठहराते हुए अयोग्य घोषित करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी से बरखास्त कर दिया था।

पाकिस्तान के 70 सालो के इतिहास में ऐसा 15वां मौका है जब किसी प्रधानमंत्री को उसका कार्यकाल पूरी होने से पहले ही पद से बरखास्त कर दिया गया हो, वहीं शरीफ ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर तीन बार गद्दी संभाली,लेकिन वो तीनों बार ही अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। बताते चलें कि पनामा पेपर मामले में शरीफ पर और उनके घरवालों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे। पनाना मामले में नवाज शरीफ की विदेशों में कई कंपनिया होने का खुलासा हुआ था।

 

Related posts

रिपोर्ट में खुलासा, गर्भनिरोधक को लेकर महिलाओं में जागरूकता बढ़ी

Breaking News

पुलवामा में मुठभेड़, सेना ने हिजबुल के दो नामी कमांडरों को किया ढ़ेर

lucknow bureua

पठानकोट हमला : NIA ने दाखिल की रिपोर्ट, मसूद सहित राउफ बना आरोपी

shipra saxena