featured बिहार

रामनवमीं के मौके पर बिहार में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी

bihar 3 रामनवमीं के मौके पर बिहार में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी

नवादा। भारत में किसी भी धार्मिक त्योहार पर दो समुदाय के बीच झड़प होना और मामले का तूल पकड़ना कोई नई बात नहीं है। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है जहां पर रामनवमी के मौके पर पोस्टर फाड़ने पर दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई। पोस्टर फाड़ने का मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी। धीरे-धीरे हालात खराब होते चले गए और दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी का दौर शुरू हो गया। गुस्साए लोगों ने वहां पर मौजूद कुछ दुकानों को भी आगे के हवाले कर दिया।

bihar 3 रामनवमीं के मौके पर बिहार में दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली तो अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण करने का काम किया। पुलिस प्रशासन ने पहले हाइवे के जाम को खुलवाया और फिर लोगों को समझाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस मामले को जितनी जल्दी हो सकें खत्म किया जाना चाहिए। वहीं डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन सहित कई अधिकारी भी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे।

कई लोग हुए घायल

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई लोगों के घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में सुरक्षा के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है। साथ ही अधिकारी गुमराह और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर बनाएं हुए हैं।

Related posts

राजस्थान: पहली बार दिल्ली के बाहर मनाया गया BSF का स्थापना दिवस, शाह ने जवानों को किया सम्मानित

Saurabh

अभी-अभी: उत्तराखंड पुलिस ने 20 दिन में काटे 5 करोड़ के चालान

Nitin Gupta

भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों को हो तीन साल की सजा: औवेसी

Rani Naqvi