featured Breaking News देश

महाराष्ट्र महाड पुल हादसा: लापता बसों का मलबा बरामद

Mahad 1 महाराष्ट्र महाड पुल हादसा: लापता बसों का मलबा बरामद

रायगढ़ (महाराष्ट्र)। भारतीय नौसेना के गोताखोरों को राज्य परिवहन की उन दो बसों का मलबा मिला है, जो तीन अगस्त को बाढ़ के कारण महाड में सावित्री नदी पर बना पुल ढह जाने से बह गई थीं। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, “लंबी खोजबीन और पिछले आठ दिनों से हर रोज 12-14 घंटे काम करने के बाद नौसेना की टीमों को महाड में पानी में डूबी दो बसों का मलबा मिला है।”

Mahad

मलबा व्यस्त मुंबई-गोवा राजमार्ग पर उस स्थान से करीब 170-200 मीटर दूर मिला, जहां पुल ढहा था। ये चार-छह मीटर गहरे पानी में डूबे हुए थे।

पुल टूटने के कारण चार-पांच निजी वाहन भी बाढ़ के पानी में बह गए थे। इसमें लगभग 42 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों को अब तक केवल 26 शव ही मिले हैं।

Related posts

बिहार नगर निकायों के नतीजे, चुनाव में दूसरी बार मुख्य पार्षद बनी रेखा देवी

Rahul

अमृतसर : हाल गेट के समीप 2 युवकों की चाकू घोंपकर हत्या

Rahul

स्कूटी सीखना पड़ा मंहगा, हुआ ऐसा हादसा कि मौके पर ही हो गई मौत

bharatkhabar