पंजाब देश भारत खबर विशेष राज्य

नवजोत सिंह सिद्धू ने अब कांग्रेस की हार पर शायरी के माध्यम से कही ये बात

हरियाणा: अनिल विज ने सिद्धू पर लगाया आरोप,कहा- वह पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार अपनी अपनी चुप्पी तोड़ी है। लोकसभा चुनाव में एनडीए को 353 सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीत के बाद बीजेपी के नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। वहीं कांग्रेस को चुनाव में महज 52 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। करारी हार के बाद विपक्षी दल कांग्रेस में फूट की लहर दौड़ गई थी कई प्रदेशों के अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा भी दे दिया।
अब पंजाब कैबिनेट के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी की दशा-दिशा और देश में बने राजनैतिक माहौल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर शायराना अंदाज में लिखा- परिंदों को मंज़िल मिलेगी हमेशा, यह फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, वही लोग रहते हैं ख़ामोश अक्सर, ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं। आम चुनाव 2019 के नतीजों के बाद ये साफ हो गया कि यूपीए और दूसरे दल अपना करिश्मा नहीं दिखा सके। मतगणना वाले दिन राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी को बधाई देने के बाद कहा कि हम समीक्षा करेंगे।
इस बीच राहुल गांधी भी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं जिसपर पार्टी के सभी शीर्ष नेता उन्हें ऐसा कदम ना उठाने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पार्टी के लिए घातक साबित होगा। जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी अगर अपनी पार्टी के कद्दावर नेताओं से नाराज हैं तो उसके पीछे ठोस वजह है। उनका कहना है कि अगर पांच महीने पहले बनी सरकार का ये हाल है तो और राज्यों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कैसे कर सकती है। सिद्धू के शायराना अंदाज पर कुछ ट्विटर यूजर्स ने जमकर मजे भी लिए हैं। यहां नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट पर आई प्रतिक्रियाओं को देख सकते हैं-
कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा ना देने के लिए मनाने के लिए सोमवार को उनकी बहन प्रियंका गांधी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनके घर पर मुलाकात की। पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस बैठक के बाद ट्वीट के जरिए संदेश देते हुए कहा कि राहुल गांधी अभी इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि इसके बाद भी उनके इस्तीफे पर सस्पेंस बरकरार है।

Related posts

मुंह में एक साथ 22 मोमबत्ती जला कर दिनेश ने बनाया नया रिकॉर्ड

Rani Naqvi

जानिए: क्यों रैलियों के बाद भी बीजोपी को मिला गुजरात में नुकसान

Rani Naqvi

घाटी में बढ़ते तनाव के बीच राज्यपाल ने की इस्तीफे की पेशकश

Pradeep sharma