featured पंजाब राज्य

नवजोत सिंह सिद्धू ने की पंजाब के मुख्यमंत्री, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात

नवजोत सिंह सिद्दु नवजोत सिंह सिद्धू ने की पंजाब के मुख्यमंत्री, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से चल रही लंबी खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. सिद्धू ने मंगलवार को प्रियंका गांधी से मिलने के बाद बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में होने के बावजूद सिद्धू हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव से दूर रहे थे. सिद्धू ने बयान में कहा, “पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से 25 फरवरी 2020 को 40 मिनट उनके घर पर मुलाकात की. अगले दिन (26 फरवरी) कांग्रेस अध्यक्ष एवं महासचिव से 10 जनपथ पर एक घंटे से ज्यादा मुलाकात हुई.”

उन्होंने कहा, “मैंने सोनिया और प्रियंका गांधी से मिलकर पंजाब की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. इसके साथ ही पंजाब के पुनरुत्थान की रूपरेखा साझा की, जिससे पंजाब अपना पुराना गौरव प्राप्त कर सकता है. यह वही रूपरेखा है जिसको मैंने कैबिनेट में मंत्री के रूप में कार्य करते हुए और अपने सार्वजनिक जीवन में पिछले कई सालों से दृढ़ विश्वास के साथ लोगों के सामने रखा है.”

उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने अपना मंत्रालय बदले जाने के बाद पंजाब सरकार से इस्तीफा दे दिया था. इस बीच, हाल में सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इस पर आप नेता और पार्टी के पंजाब प्रमुख भगवंत मान ने कहा था कि इस बारे में उनसे अभी कोई ‘आधिकारिक स्तर’ की वार्ता नहीं हुई है. मान ने हालांकि कहा कि बिना किसी व्यक्तिगत हित के जो लोग राज्य के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं उन सभी लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं.

Related posts

भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर जीएसटी को भी पीएम मोदी ने किया याद

piyush shukla

Delhi News: सिसोदिया के खिलाफ चलेगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, केंद्र के फैसले पर बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया

Rahul

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया वनडे टीम का एलान, 10 अक्टूबर से होगी शुरुआत

mahesh yadav