featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आंतकवादी ढेर

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक नौगाम के सुथू इलाके में दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलने की आवाज आ रही है। सेना ने इसमें दो आतंकियों को मार गिराया है।

सुरक्षाबल

इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई

मारे गए आतंकियों के शव सेना ने बरामद कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आनंतनाग के रहने वाले थे और लश्कर में शामिल थे। प्रशासन ने एतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले। वहीं, मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

केंद्र सरकार पाकिस्तान से बातचीत को तैयार

बता दें कि यह मुठभेड़ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के एकदिवसीय दौरे के एक दिन बाद ही हुई है। उन्होंने अपने इस दौरे पर कल (मंगलवार) कहा था कि केंद्र सरकार पाकिस्तान समेत सभी से बातचीत को तैयार है, लेकिन आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकता।

घाटी के सुरक्षा हालात व विकास कार्यों की समीक्षा तथा नेकां, पीडीपी, कांग्रेस व भाजपा के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि जहां तक बातचीत का प्रश्न है तो केंद्र सरकार को किसी से भी बात करने में कोई समस्या नहीं है।

आगे कहा कि कम से कम यह देखना चाहिए कि पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। हमें कम से कम यह आश्वासन मिलना चाहिए कि पाकिस्तान इस तरह की कोई हरकत नहीं करेगा। भारत ने अपनी तरफ से कई सकारात्मक प्रयास किए हैं। लेकिन पाकिस्तान ने कोई भी पहल नहीं की।

Related posts

लालू यादव के बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी

Aman Sharma

स्पेशल कोर्ट के मामलों में सुनवाई नहीं करेगा दिल्ली हाईकोर्ट

Pradeep sharma

केंद्र सरकार की तरफ से दुकानें व अन्य संस्थान खोलने की छूट अभी जालंधर में लागू नहीं: जिला मजिस्ट्रेट वरिंदर शर्मा

Shubham Gupta