#Meerut भारत खबर विशेष यूपी

ऐतिहासिक नौचंदी मेले का हुआ भव्य शुभारम्भ, जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर गुर्जर ने संभाली कमान

nauchandi mela ऐतिहासिक नौचंदी मेले का हुआ भव्य शुभारम्भ, जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर गुर्जर ने संभाली कमान
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। ऐतिहासिक नौचंदी मेले का शुभारम्भ विधिवत तरीके से किया गया, इस दौरान क्रान्तिधरा का नजारा बेहद संजीदा और उर्जावान नजर आया। प्रतिवर्ष मेरठ के नौचंदी मैदान में लगने वाले इस मेले की खासियत को देखने के लिए पूरे साल लोग इंतजार करते हैं, ऐतिहासिक नौचंदी मेला नगर निगम व जिला पंचायत के तत्वाधान में प्रति वर्ष मनाया जाता है।

  • कमिश्नर, डीएम के साथ अधिकारियों ने की विधिवत शुरुआत

मेले की शुरुआत हर बार की तरह दीप प्रज्वलन के बाद गुब्बारे एवं शांतिदूत यानी कबूतरों को हवा में छोड़कर किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह मुखिया, पथिक सेना के अध्यक्ष मुखिया गूजर, कमिश्नर अनीता सी मेश्राम, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा के अलावा मेरठ के तमाम गणमान्य अधिकारी एवं नेतागण मौजूद रहे।

कमिश्नर ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद अधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ हजरत बाले मियां पर चादरपोशी एवं चंडी देवी मंदिर में दर्शन किए।

कार्यक्रम में स्थानीय एवं मुम्बई के विशेष कलाकारों ने समा बांधे रखने में महती भूमिका निभाई। मुखिया गूजर ने कहा कि इस वर्ष आयोजित होने वाले मेले में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या चोरी या जेब काटने जैसी घटना हुई तो आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए प्रशासन को छूट दी गई है।

शुरुआत तो कर दी गई लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की तैयारी पूरी नहीं हो पाई है ऐसे में जाहिर होता है कि इस बार का यह नौचंदी मेला शुरू होने में काफी देर हो सकती है….लेकिन शुरुआत जितनी भव्यता से हुई है इससे तो यही जान पड़ता है कि परवान भी बेहतर ही होगा।

Related posts

जानिए क्या थी भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव की आखिरी इच्छा !

rituraj

इस खिलाड़ी ने बीजेपी की पंचायत चुनाव में जीत पर जताई खुशी तो विपक्ष की तरफ से आया जवाब..

Aditya Mishra

खुद के ही बयान पर फंसे गुलाम नबी आजाद

Breaking News