Breaking News featured देश बिहार राज्य

बिहार चुनावः तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग जारी, कई दिग्गजों पर टिकी नजरें

assembly election in bihar

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे. आखिरी चरण में 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कोरोना के चलते वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ाया गया है. हालांकि, 74 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी. बाकी 4 पर सुबह 7 से 4 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे.

इस चरण में पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर और रामनगर, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर और महिसी सीट पर शाम 4 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. बाकी जगहों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

इन दिग्गजों पर टिकी नजरें

इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान होना है. सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में महागठबंधन के कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है.

इस चरण में बिहार विधानसभा अध्यक्ष समेत 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस चरण में 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1094 पुरुष और 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

तीसरे चरण में सीटों की संख्या भले कम है लेकिन सियासी दिग्गजों की संख्या कम नहीं है. इस चरण में राजग की तरफ से भाजपा ने 35, जदयू ने 37, वीआईपी ने 5 और हम ने एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है. महागठबंधन की तरफ से राजद के 46, कांग्रेस के 25, भाकपा माले के 5 और भाकपा के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों गठबंधनों से अलग लोजपा के भी इस बार 42 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.

इसी के साथ वाल्मीकिनगर लोकसभा के लिए उपचुनाव भी संपन्न होंगे. सभी सीटों के लिए मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Related posts

जाकिर की एनजीओ का दावा, राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए 50 लाख रुपए

shipra saxena

भाई दूज के दिन महिलाओं को तोहफा, डीटीसी बस कराएगी मुफ्त सफर

shipra saxena

किसान महापंचायत: अखिलेश यादव बोले- हम और जयंत जानते हैं, कहां चलानी है लाठी

Shailendra Singh