featured दुनिया देश बिज़नेस बिहार

जिस देश को भारत देता है तेल, वहां से बिहार में हो रही तस्करी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी, आज पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 21 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली: सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा। लेकिन यह हकीकत है, जिस नेपाल को भारत पेट्रोल डीजल की सप्लाई करता है, अब वहीं से बिहार में तेल की तस्करी होने लगी है। दरअसल भारत में पेट्रोल डीजल और गैस की दामों में इतनी बढ़ोतरी हो गई है कि आम जनता परेशान है। यही वजह है की नेपाल को निर्यात की गई गैस और डीजल की तस्करी शुरू हो गई है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा 1360 लीटर तेल

पुलिस के मुताबिक तेल से भरा टैंकर नेपाल से बिहार भेजा गया था, जिसे पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए टैंकर में 1360 लीटर डीजल भरा हुआ और वह भारत में तस्करी के लिए भेजा गया था। जिसे पुलिस द्वारा पिछले सप्ताह पकड़ लिया गया था।

भारत निर्यात करता है नेपाल को पेट्रोलियम फ्यूल

गौरतलब है कि भारत नेपाल को सारा पेट्रोलियम फ्यूल निर्यात करता है। इसके अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका को भी तेल का निर्यात भारत ही करता है। तेल की तस्करी पर बिहार के अदापुर के एक पेट्रोल पंप के मालिक रवि भारती बताते हैं कि नेपाल में टैक्स कम होने की वजह से कीमतें कम हैं, इसलिए फ्यूल की तस्करी नेपाल से भारत को शुरू हो गई है। एक मुख्य कारण यह भी है कि अदापुर से नेपाल की सीमा महज 2 मील की दूरी पर है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से सेल में आई गिरावट

मामले में बिहार के एक पेट्रोल पंप के मालिक रवि बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने की वजह से उनके पेट्रोल पंप पर गैसोलीन और डीजल की डेली सेल्स में तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आगे रवि बताते हैं कि पहले रोजाना 1800 से 2000 लीटर तक की सेल होती थी, जो गिरकर अब 1000 से 1200 लीटर पर आ गई है।

Related posts

Petrol-Disel Price: फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली समेत जानें अपने शहर का हाल ?

Saurabh

आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई तैयार, हर दिन करेगा 30,000 RT-PCR टेस्ट

Nitin Gupta

ब्रिटिश जोड़ा ने अंटार्कटिक में रचाई शादी

Srishti vishwakarma