featured देश भारत खबर विशेष

शाशि थरूर ने मोदी के दाढ़ी पर शेयर किया मीम, भारत की GDP से की तुलना

THAROOR121 शाशि थरूर ने मोदी के दाढ़ी पर शेयर किया मीम, भारत की GDP से की तुलना

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीवटर एक मीम शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के दाढ़ी की तुलना देश के जीडीपी से है। उन्होंने आगे साल 2017 से 2019 और 20 तक के आंकड़े दिखाते हुए पीएम पर निशाना साधा औऱ चुटकी ली है। जीडीपी के आंकड़ों के अलावा उन्होंने मोदी की पांच अलग तस्वीरें भी शेयर की है, जिनमें मोदी की सभी पांचो तस्वीरों में पीएम मोदी की दाढ़ा का साइज अलग-अलग है।

थरूर ने समझाया ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने

इसके आगे शशि थरूर ने अपने इस ट्वीट के साथ लिखा कि इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने। ग्राफिक्स में दिखाया गया है कि साल 2017-18 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.1 फीसदी थी, फिर साल 2019-20 की दूसरी तिमाही में जीडीपी गिरकर 4.5 फीसदी रह गई है। इस तरह 2020-21 में जीडीपी वृद्धि दर माइनस आठ फीसदी माइनस 8 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि 2019-20 में जीडीपी वृद्धि दर 4 फीसदी दर्ज की गई थी।

दिसंबर तिमाही के आंकड़े शुक्रवार को होंगे  जारी

बता दें देश का जीडीपी चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान सकारात्मक होकर 1.3 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। इससे पहले की दो तिमाहियों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के फैलने के कारण इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में तिमाही के जीडीपी आंकड़े सरकार शुक्रवार को जारी करेगी।

क्या है देश की जीडीपी की स्थिति

ताजा आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 0.4 फीसदी रहने का अनुमान है जो लगातार विकास दर में वृद्धि को दर्शाता है. हालांकि पूरे वित्त वर्ष के (जीडीपी) की वृद्धि दर शून्य से नीचे रहने का अनुमान है. दूसरे अग्रिम अनुमान के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान जीडीपी वृद्धि दर माइनस आठ फीसदी (-8 फीसदी) रह सकती है. स्थिर कीमतों (2011-12) पर वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश की वास्तविक जीडीपी 134.09 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि 29 जनवरी 2021 को जारी 2019-20 के प्रथम संशोधित अनुमान में देश की जीडीपी 145.69 लाख करोड़ रहने का अनुमान लगाया गया था.

 

 

 

Related posts

लखनऊ में वक्त से पहले मानसून की दस्तक, इन जिलों में गिर सकती है बिजली

Shailendra Singh

आईएमए देहरादून में 108 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का हुआ लोकार्पण

mahesh yadav

जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में आज फिर होगी पूछताछ

Rahul