देश featured राज्य

गुरूग्राम स्कूल मामला: आरोपी के परिवार का गांव वालों ने किया हुक्का-पानी बंद

ryan international school, pradyuman, murder, ashok family, boycott, villager, gurgaon

नई दिल्ली। गुरूग्राम के रेयान स्कूल में सात साल के बच्चे की मौत के आरोपी बस कंडेक्टर अशोक के किए की सजा अब उसका पूरे परिवार को भीगतनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने अशोक के परिवार का बहिष्कार कर उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया है। बता दें कि इन दिनों गुरूग्राम का घमरोज गांव सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक सात साल के बच्चे के साथ कुकर्म की कोशिश और फिर उसकी बेरहमी से हत्या करने वाला अशोक इसी गांव का रहने वाला है।

ryan international school, pradyuman, murder, ashok family, boycott, villager, gurgaon
ashok family boycott villager

बता दें कि दिल को झिंझोड़ देने वाली ये घटना सिर्फ गुरूग्राम में ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चा का सबब बनी हुई है। अशोक को इस घोर अपराध का दोषी मानते हुए अशोक के गांव वालों ने उसके परिवार का बहिष्कार करने का फैसला लिया। ग्रामीणों ने अशोक के परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया। गांव वालों ने मामले के लिए गांव में पंचायत बुलाने का फैसला लिया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। ग्रामीणों ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं। अशोक ने बेहद नीच हरकत की है। आरोपी को हर हाल में सजा दिलाएंगे. इस मामले में रविवार को गांव में पंचायत बुलाई गई है। दूसरी तरफ अशोक की पत्नी और उसका परिवार उसे बेकसूर बता रहा है।

Related posts

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

Rani Naqvi

#MeToo: बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

mahesh yadav

एमपी उपचुनाव: हार के बावजूद बीजेपी का वोट शेयर 13 फीसदी बढ़ा

Vijay Shrer