देश बिज़नेस राज्य

पेट्रोल दाम में 2 दिनों बाद मामूली गिरावट, डीजल स्थिर

petrol पेट्रोल दाम में 2 दिनों बाद मामूली गिरावट, डीजल स्थिर

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद आज मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर जबकि कोलकाता में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.95 रुपये, 77.61 रुपये, 80.60 रुपये और 77.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गुरुवार को तेजी का रुख बना हुआ था। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के फरवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 63.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 58.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

Related posts

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 542 नए मामले, लखनऊ में 147 नए मरीज आये

sushil kumar

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लॉन्च हुआ ‘Crime and Accident APP’

Neetu Rajbhar

SC का ऐतिहासिक फैसला, ‘उत्तराधिकार मामले पर महिला का मायका पक्ष भी परिवार का हिस्सा’

Yashodhara Virodai