Breaking News featured देश बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल में फिर लगी आग, दाम शतक पूरा करने के बेहद करीब

petrol पेट्रोल-डीजल में फिर लगी आग, दाम शतक पूरा करने के बेहद करीब

भारत-इंग्लैंड के बीच हो रहे है टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज शतकीय पारी में भले ही असफल साबित हो रहे हैं, पर लगता है देश में पेट्रोल की कीमत शतक जरूर पूरा कर लेगी।

दरअसल, लगातार दूसरे दिन डोमेस्टिक मार्केट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। कल यानि मगंलवार को जहां पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं आज बुधवार को 30 पैसे पेट्रोल और डीजल 25 पैसे महंगा हो गया है। ऐसे में पेट्रोल की कीमत अब रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं।

दिल्ली-मुम्बई जैसे महानगरों में कीमते रिकॉर्ड स्तर पर

बढ़े हुए दामों के चलते दिल्ली- मुम्बई जैसे शहर में पेट्रोल की कीमतें ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये प्रति लीटर पार कर गया है, जो कि अबतक का मेट्रो शहर का सर्वाधिक रेट है। बात करें दिल्ली की तो यहां पेट्रोल 87.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर है, ये कीमत भी अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं एमपी के छिंदवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि राजस्थान में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये के करीब पहुंचने को बेताब नज़र आ रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले दो-तीन दिन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम अचानक बढ़कर 61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं, जिसको दाम बढ़ने की एक बड़ी वजह माना जा रहा है। बता दें कि पेट्रोल डीजल के दाम अब पेट्रोलियम कंपनियां करती हैं… साथ ही पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं, जबकि कुछ साल पहले तक सरकार 15 दिनों में दाम की कीमतों की समीक्षा करती थी।

जानिए अपने शहर में नई कीमत

पेट्रोल की कीमत आज

  • दिल्ली में पेट्रोल 87.60 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 88.92 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 94.12 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 89.96 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 86.57 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 84.31 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 90.53 रुपए प्रति लीटर

डीजल की कीमत आज

  • दिल्ली में डीजल 77.73 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में डीजल 81.31 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में डीजल 84.63 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में डीजल 82.90 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में डीजल 79.09 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में डीजल 77.44 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर

Related posts

श्रीकांत शर्मा बोले, सोनभद्र मामले में कांग्रेस तलाश रही खोई जमीन को पाने का आसरा

bharatkhabar

दिल्ली एनसीआर में भी हफ्ते की देरी से आएगा मानसून, राजस्थान में बढ़ा पारा

bharatkhabar

उत्तराखंड जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें, ड्राइवर को बिना ट्रिप कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

Neetu Rajbhar