Breaking News featured देश बिहार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताई बजट की विशेषताएं, जानें क्या बोले-

WhatsApp Image 2021 02 07 at 12.21.52 PM केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताई बजट की विशेषताएं, जानें क्या बोले-

पटना। जैसा कि सभी जानते हैं 1 फरवरी को केंद्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा साल का पहला बजट पेश किया था। जिसमें वित्त मंत्री ने आम लोगों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत कुछ दिया है। जिससे उन्हें लाभ हो सके। इसके साथ ही बजट में निजीकरण पर भी जोर दिया गया है। जिसके चलते विपक्ष द्वारा इस बजट को पूंजीपतियों का बजट कहा जा रहा है। वहीं कुछ लोग इसे अच्छा बजट बता रहे हैं और वित्त मंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं। जिसके चलते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पेश केंद्रीय बजट पर प्रकाश डालते हुए शनिवार को कहा कि इसमें भारत को स्वस्थ, स्वच्छ, सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया है और सरकार को समग्र विकास के लिए खर्च करने की छूट दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने बजट के बारे में कई बाते कहीं।

बजट में आत्मनिर्भर भारत योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये शामिल-

बता दें कि बजट के बारे में बताने के लिए प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्रीय मंत्रियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके चलते शनिवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बजट को कोविड-19 महामारी और आत्मनिर्भर भारत योजना के लिए 27 लाख करोड़ रुपये की घोषणा के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। इसके साथ ही इस बजट के बारे में मंत्रियों द्वारा कहा गया कि इसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार, सुरक्षित पेयजल, स्वच्छता प्रदान करने, प्रभावित जिलों में कुपोषण के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया गया हैं। इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य बजट के आवंटन में 137 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि की है, जो कि पूर्व के करीब 94,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.38 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इसमें आत्मनिर्भर भारत योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये शामिल हैं, जो अस्पताल और आपातकालीन स्वास्थ्य समस्या समाधान केंद्र खोलने में मदद करेंगे।

जल जीवन मिशन को 2,87 लाख करोड़ रुपये आवंटन- प्रसाद

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने जल जीवन मिशन को 2,87 लाख करोड़ रुपये का सबसे बड़ा आवंटन किया है जिसके तहत 4,378 शहरी स्थानीय निकायों के 2.86 करोड़ परिवारों को पाइप लाइन के जरिए पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के विकास और उनकी आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में करेंगे रैली,ममता की TMC की भी पूरे बंगाल में रैलियां

rituraj

सोनिया गांधी नें पीएम मोदी को लिखा पत्र, भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार कांग्रेस

Breaking News

कुशीनगर में खोलने जा रहा है होटल ताज, बुद्ध की नगरी में विकास की बड़ी तैयारी

Aditya Mishra