featured उत्तराखंड देश पंजाब पर्यटन राज्य

हिमाचल-उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट,भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

MAM हिमाचल-उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट,भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में भारी बदलाव की संभावना जताई गई है। पहाड़ी इलाकों के मौसम में हलचल अब बढ़ गई है और इस हफ्ते हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में  पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है।

दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में भी रहेगा असर 

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में होने वाले इन बदलावों का असर दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों वाले राज्यों में भी असर देखने को मिलेगा। यही कारण है कि दिल्ली में फिर एक बार कड़ाके की सर्दी लौटने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तराखंड के इन जगहों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के उत्तराकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर इस पूरे हफ्ते बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी और नैनीताल जिलों में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। वहीं राज्य के बाकी जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बता देें कि स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी हिमालयी राज्यों में 27 फरवरी तक यानी यह सप्ताह बेहद बारिश भरा व बर्फीला होने वाला है। साथ ही इस सप्ताह इन तमाम राज्यों में रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां जारी रहते हुए देखा जा सकता है।

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग का पूर्वानुमान

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मौसम पर कहा कि उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का असर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में दिख सकता है। यहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद तापमान के कम होने और सर्दी के बढ़ने की संभावना है।

Related posts

विदेशियों ने संस्कृत पढ़ कर जाना वेदों का रहस्य

Shailendra Singh

किसानों की समस्याओं पर कांग्रेस ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों

Pradeep sharma

सीएम ने कृषि क्षेत्र में समृद्धि का दिया आश्वासन, एमपी को विकसित राज्य बनाने का प्लान

Trinath Mishra