Breaking News featured देश यूपी राज्य

पिछली सरकार में नौकरियां बेची जाती थी, स्वामी प्रसाद मौर्य खरीदते थे

swmi ram पिछली सरकार में नौकरियां बेची जाती थी, स्वामी प्रसाद मौर्य खरीदते थे

उत्तर प्रदेश सरकार को आज विपक्ष की तरफ से भी रोजगार को लेकर के जमकर सवाल किए गए। जिसका जवाब देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी बात सदन में रखी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के द्वारा सरकार की तरफ से चलाई जा रही तमाम योजनाओं के द्वारा कितना रोजगार लोगों को मिल पाए हैं। उसको लेकर के सवाल किए गए।

रोजगार पर रामगोविंद चौधरी ने सरकार को घेरा

रोजगार के मुद्दे पर आज सदन में सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा। इस दौरान ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 16% हो गई है आज भी प्रदेश में 5 लाख सरकारी पद खाली हैं। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। नौजवान रोजगार की मांग कर रहा है।

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामगोविंद चौधरी के सवाल का दिया जवाब

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम लोग नौकरी देते हैं बेचते नहीं है, सदन में दिए गई नौकरी का विभागवार आंकड़ा स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से दिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि 17673 लोगों को पूरे प्रदेश भर में नौकरी दी गई है।उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार को 3 साल 11 महीने हुए हैं जिसमें कुल 4लाख 25 हज़ार 775 लोगों को नौकरी दी गई है।

रामगोविंद चौधरी ने फिर किया पलटवार

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्या के रोजगार के आंकड़े देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा की कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य तथ्यहीन बात कर रहे हैं, वह बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहे हैं। पिछली सरकार में नौकरियां बेची जाती थी और स्वामी प्रसाद मौर्य उन्हें खरीदते थे। उसके बाद स्वामी रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सपा के सदस्य इस मुद्दे पर सरकार के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं। जिसके बाद सदन में सपा के सदस्य हंगामा करने लगे।

Related posts

महाभारत का 18 अंक से क्या है कनेक्शन, क्यों आज दिन तक नहीं सुलझ सका 18 का रहस्य..

Rozy Ali

कोविड कंट्रोल रूम से लोगों को किया जाएगा जागरूक

sushil kumar

किसान हार्न बजाकर भरेंगे आंदोलन में दम, गुरुवार को होगा हार्न बजाओ दिवस

Aditya Mishra