featured देश यूपी

कब तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर? राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया जवाब

ram mandir 1 कब तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर? राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया जवाब

फतेहपुर, यूपी: राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी आत्मानंद सरस्वती मंगलवार को राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी आत्मानंद सरस्वती मंगलवार को गंगा नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सुशील शुक्ला के आवास पर पहुंचे थे. जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की अयोध्या मंदिर निर्माण 2 सालों के अंदर पूरा हो जाएगा.

‘विश्व की प्रमुख धरोहरों में से एक होगा राम मंदिर’
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विश्व हिंदू जागरण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने कहा कि हम लोग कथा भागवत के माध्यम से हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का बनने वाला भव्य मंदिर विश्व की प्रमुख धरोहरों में से एक होगा. विश्व के सनातन धर्म का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल कहा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 2 साल के अंदर भव्य राम मंदिर बनकर जनता के दर्शनार्थ समर्पित कर दिया जाएगा.

‘राम मंदिर के बाद उठेगा कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा’
उन्होंने कहा कि अब आगे कृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हिंदू हित की बात करती है योगी और मोदी के नेतृत्व में हिंदू समाज अपने को गौरवनित महसूस कर रहा है. संत समुदाय को साथ लेकर अब आगे मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि पर भी निर्णायक पहल की जाएगी.

देशभर से लोग बढ़-चढ़कर दे रहे राम मंदिर के लिये चंदा

आपको बता दें राम मंदिर के लिये चंदा इकट्ठा करने का अभियान लगातार जारी है. राम मंदिर के लिये के निर्माण के लिये देशभर से लोग चंदा दे रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद देशभर में साधु-संतों से और घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा कर रही है. साधु संत और लोग भी बढ़-चढ़कर राम मंदिर निर्माण में आगे आ रहे हैं.

फतेहपुर यूपी से भारत खबर के लिये मुमताज़ अहमद की रिपोर्ट

Related posts

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन

rituraj

गोरखपुर में 246 फीट ऊंचा तिरंगा फहराएंगे सीएम योगी, ये है तिरंगे की खासियत

Aman Sharma

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, 2503 नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

Neetu Rajbhar