देश यूपी वीडियो

हरदोई में शोपीस बनी गौशाला, भूखे-प्यासे गोवंशो की हो रही मौत, प्रशासन मौन

goshala up हरदोई में शोपीस बनी गौशाला, भूखे-प्यासे गोवंशो की हो रही मौत, प्रशासन मौन

संवाददाता, हरदोई। गायों के नाम पर सरकार बनाने वाली योगी सरकार ने गौशाला के नाम पर जनता को मूर्ख बनाना शुरू कर दिया है। सरकार में भले ही गौ रक्षा के लिए लाख दावे किए जा रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दास्तां बयां कर रही है।

हरदोई जिले के माधौगंज विकास खंड के दौलतियापुर गांव में बनी पशु आश्रय किस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है यह साफ तौर पर तस्वीरों में दिख रहा है।

तेज धूप में भूख प्यास से दर्जनों गौवंशो की मौत हो चुकी है। पशु आश्रय में न तो चारे की व्यवस्था है और ना ही पानी की… आरोप है कि बेजुबान पशुओं को इनके अंदर बंद कर दिया जाता है और ना तो चारा दिया जाता है और ना ही पानी जिससे लगातार पशुओं की मौतें हो रही है लेकिन हरदोई का जिला प्रशासन इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

– आशीष सिंह की रिपोर्ट

Related posts

मदरसों के ड्रेस कोड पर सपा नेता आजम खान का तंज कहा, योगी जींस पैंट पहने तो फिर देखेगें ?

Ankit Tripathi

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी चर्चित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज

Rani Naqvi

ईरान ने तेल का आयात कम करने पर ‘विशेष लाभ’ खत्म होने पर भारत पर निशाना साधा

Rani Naqvi