देश

एआईडीएमके के चुनाव चिह्न को लेकर आज चुनाव आयोग में होगी सुनवाई

election commission एआईडीएमके के चुनाव चिह्न को लेकर आज चुनाव आयोग में होगी सुनवाई

चेन्नई। बुधवार सुबह 10.30 बजे एडीएमके के दो गुट्टों के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर विवाद में मुख्य चुनाव आयोग नाज़िम ज़ैदी के सामने सुनवाई होगी। शशिकला के तरफ से वरिष्ठ वकील मोहन परासरण और सलमान खुर्शीद प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, ओपीएस के पक्ष को बल देंगे हरीश साल्वे।

election 1 एआईडीएमके के चुनाव चिह्न को लेकर आज चुनाव आयोग में होगी सुनवाई

इस पर कहा जा रहा है अगर आयोग आज शाम तक अपना फैसला सुनाता है और खासकर ये निर्णय अगर शशिकला के खिलाफ हो तो, राज्य की राजनीति में उथल-पुथल होने की सम्भावना है। इसका कारण यह है कि अगर शशिकला महासचिव ही नहीं रही तो टी टी वि दिनाकरन को पार्टी में वापस लेना और उनको उपमहासचीव बनाना भी अवैध हो जाएगा। व्यापक सहमति इस पर है कि आयोग चिह्न को फ्रीज कर सकता है।

Related posts

सर्दी से राहत, पूरे प्रदेश में छाया घना कोहरा दो दिन बाद फिर शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Trinath Mishra

TWITTER ने भारत सरकार को किया नाराज, हो सकती है बड़ी कार्रवाई , जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

न घर के न घाट के.. सिंधिया के चक्कर में फंस गये पायलट?

Rozy Ali