देश Breaking News

एयर इंडिया-सांसद गायकवाड़ मामलाः क्राइम ब्रांच ने दो लोगों का बयान किया दर्ज

ravinder 1 एयर इंडिया-सांसद गायकवाड़ मामलाः क्राइम ब्रांच ने दो लोगों का बयान किया दर्ज

नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक कर्मचारी को सैंडल से पीटने के आरोपी शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ की कथित भूमिका की जांच क्राइम ब्रांच ने औपचारिक तौर पर शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को जांच टीम ने एक एसीपी के नेतृत्व में एयरपोर्ट पहुंची और पीडि़त समेत उनलोगों से पूछताछ की जो घटना के समय मौके पर मौजूद थे। हालांकि अभी एक दो लोगों के बयान ही दर्ज हो पाए हैं। बाकी लोगों के बयान अगले एक-दो दिनों के भीतर लिये जाऐंगे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जरूरी प्रकिया का पालन किए जाने के बाद सबसे आखिर में आरोपी सांसद को भी पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।

ravinder 1 एयर इंडिया-सांसद गायकवाड़ मामलाः क्राइम ब्रांच ने दो लोगों का बयान किया दर्ज

संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन का कहना है कि इस हाईप्रोफाइल केस की विधिवत जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने औपचारिक रूप से संभाल ली है। शनिवार को क्राइम ब्रांच की जांच टीम घटना क्रम को समझने के लिए एयरपोर्ट भी पहुंची जबकि एयर इंडिया और हवाईअड्डा प्राधिकरण को पत्र भेजकर दिल्ली और पुणे हवाई अड्डे के लॉबी एरिया के सीसीटीवी फुटेज दिए जाने के लिए कहा गया है ताकि वास्तविकता के बारे में जानकारी हासिल हो सके।

क्राइम ब्रांच उन सभी कर्मचारियों से मोबाइल क्लिपों को भी मांगेगी, जो कि मोबाइल पर कैद किए जाने के बाद वायरल कर विभिन्न समाचार चैनलों में दिखाया गया। वहीं जरूरत पड़ी तो इस बाबत न्यूज चैनलों को भी नोटिस देकर फुटेज उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले क्राइम ब्रांच इस अहम केस में मौके पर मौजूद एयर इंडिया समेत अन्य कर्मिर्यो से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज करना चाहती है। इसके बाद पीडि़त तथा सांसद को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। दिल्ली पुलिस पूरे घटनाक्रम के तथ्यवार अध्ययन किए जाने के बाद यह भी जानने में जुटी है कि आखिरकार शिवसेना सांसद के अचानक उत्तेजित होने का कारण क्या था?

सियासी दलों का हमला

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस और जनता दल (यू) ने शनिवार को यहां शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ के एयर इंडिया के डयूटी मैनेजर सुकुमार के साथ मारपीट करने के तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें तत्काल अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि कानून बनाने वाले व्यक्ति से इस प्रकार का अशोभनीय व्यवहार स्वीकार्य नहीं।

भाजपा नेता ओम माथुर ने कहा कि एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन व्यक्ति को लोगों की देखभाल करनी चाहिए न कि उनका उत्पीड़न। उन्होने कहा कि गायकवाड़ के विरूद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कानून अपना काम करेगा।

Related posts

TIME मैगजीन की 100 प्रभावशाली शख्सियतों की लिस्ट में पीएम मोदी बने प्रमुख दावेदार, पुतिन और ट्रंप भी शामिल

rituraj

भारत में कब शुरु हुई जीएसटी, पढ़े जीएसटी की कहानी, कब और कैसे होगा लागू

Srishti vishwakarma

सपा-बसपा के बीच गठबंधन पर ‘सैद्धांतिक सहमति‘ बनी – प्रवक्ता सपा

mahesh yadav