Breaking News featured देश बिहार

बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह आज, जानें कौन लोग होंगे शामिल

WhatsApp Image 2021 02 07 at 11.42.02 AM बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह आज, जानें कौन लोग होंगे शामिल

पटना। जैसा कि सभी जानते हैं बिहार में आए दिन राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचलें तेज होती रहती हैं। जिसके चलते बिहार की राजनीतिक पार्टियां लगातार एक-दूसरे पर निशाना साधती हुई नजर आती हैं। इसके साथ ही जैसा आपको पता ही होगा कि अभी तक बिहार सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। इसी बीच आज बिहार विधानसभा भवन के सौ साल पूरे हो गए है। जिसके चलते बिहार विधान मंडल के सेंट्रल हॉल में शताब्दी समारोह और प्रबोधन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे।

समारोह के पहले सत्र के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे ये लोग-

बता दें कि आज ही के दिन साल 1921 में पटना में लेजिस्लेटिव काउंसिल की पहली बैठक हुई थी। यह बैठक उसी भवन में हुई थी, जिसे आज बिहार विधानसभा के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही 1919 में बिहार और उड़ीसा को स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था। इसके साथ आज होने वाले शताब्दी समारोह का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह के तीन घंटे पहले सत्र के कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय मंत्री विजय कुमार चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम के बारे में दी ये जानकारी-

इसके साथ ही इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अप्रैल-मई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जबकि समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे।

Related posts

शाह बोले राहुल बाबा आप आतंकियों के साथ ईलू-ईलू करिए, कांग्रेस हुई खफा

bharatkhabar

देश को चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ युद्ध के लिए तैयार रहना होगा: सेना प्रमुख रावत

piyush shukla

लखनऊः गिरफ्तारी के दौरान अमिताभ ठाकुर ने दारोगा को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल

Shailendra Singh