Breaking News featured देश

आज से बदली बिग बी की कोरोना काॅलर ट्यून, अब जसलीन भल्ला की आवाज में मिलेगी सुनने को

6c214996 3003 4008 887e ee5e0ab10bc8 आज से बदली बिग बी की कोरोना काॅलर ट्यून, अब जसलीन भल्ला की आवाज में मिलेगी सुनने को

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी ने देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया है। जिसके चलते देश को एक बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ा। इस कोरोना महामारी से लोगों को सावधान बरतने के लिए फोन करने पर काॅलर ट्यून लगाई गई थी। जिसके कारण फोन करेन से पहले बिग बी वाला कोरोना ट्यून को सुना जाता था। लेकिन आज से ये कालर ट्यून बदल रही है। क्योंकि आज से देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया। इसके साथ ही आज से कॉल करने पर कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी कॉलर ट्यून जसलीन भल्ला की आवाज में सुनने को मिलेगी। ये कॉलर ट्यून हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही सुनाई देगी।

बिग बी की काॅलर ट्यून को लेकर दिल्ली कोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी-

बता दें कि आज से शुरू होने वाली काॅली ट्यून में टीकाकरण को लेकर संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही पिछले कुछ समय से जब हम किसी को भी फोन करते हैं इससे पहले एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन अब उनकी जगह जसलीन भल्ला की आवाज सुनाई देगी। दरअसल अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने को लेकर हाल ही में कुछ दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। जिसमें अपील की गई थी कि कॉलर ट्यून अमिताभ की जगह रियल कोरोना वॉरियर की आवाज होनी चाहिए।

स्पाइजेट में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं जसलीन भल्ला-

वहीं अगर हम जसलीन भल्ला की बात करें तो वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज से ग्रैजुएट है। जो एक जानी मानी वॉइसओवर आर्टिस्ट हैं। बिग बी से पहले जिनकी आवाज में हम कोरोना कॉलर ट्यून सुनते थे वो जसलीन की ही आवाज थी। इसके अलावा जसलीन मेट्रो में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। मेट्रो में जो आप सुनते हैं दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे ये उनकी ही आवाज है। जसलीन ने स्पाइजेट में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं।

Related posts

फिल्मी स्टाइल में हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी और फिर रिहाई

shipra saxena

बिहारः पटना में 40 डिग्री पहुंचा पारा, अगले दो दिनों में जमकर होगी बारिश!

mahesh yadav

भारत-चीन के वित्त मंत्रियों की वार्ता टली

bharatkhabar