Breaking News दुनिया देश

12 दिनों के बाद पेट्रोल, डीजल के दर वृद्धि पर लगा ब्रेक, लोगों के लिए राहत की खबर

price petrol diesel 12 दिनों के बाद पेट्रोल, डीजल के दर वृद्धि पर लगा ब्रेक, लोगों के लिए राहत की खबर

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के  बढ़ते दाम पर 12 दिनों बाद अब ब्रेक लग गया है। जिससे लोगोें ने अब राहत की सांस ली है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में हुई गिरावट आने से तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नही किया है। पेट्रोल और डीजल के दाम रिकार्ड तोड़ रहा है। इंडियन ऑयल के  बेवसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल व डीजल के दामों में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी न करते हुए 90.58 रुपये, 91.78 रुपये, 97 रुपये,व 92.59 रुपये प्रति लीटर की दर पर बना रहा। डीजल की कीमतों पर नजर डाले तो दिल्ली में 80.97 कोलकाता में 84.56 मुम्बई में 88.6 व चेन्नई में 85.98 रुपये लीटर पर स्थिर रहा ।

टैक्स के कारण दामों में हो रही वृद्धि

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम का कारण कच्चे तेल के दामों में बढोत्तरी के साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स है, जिससे लोगों के जेब पर असर पड़ रहा है। इस साल के शुरुआत के साथ ही पेट्रोल और डीजल कींंमतों  में बढ़त देखने को मिल रही है। तब से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल को दामों में 4.50 की बढ़त देखने को मिली है।

Related posts

कश्मीर मामले में नेहरू से आज तक भारत ने गलती की: महबूबा

bharatkhabar

भाषा संरक्षण और विकास को एक जन आन्दोलन का आकार लेना चाहिए

Trinath Mishra

DRDO को मिला 18000 करोड़ का मिसाइल ठेका

Srishti vishwakarma