Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश

जम्मू-कश्मीर में बहाल हुई 4G इंटरनेट सेवा, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जताई खुशी

WhatsApp Image 2021 02 07 at 11.23.27 AM जम्मू-कश्मीर में बहाल हुई 4G इंटरनेट सेवा, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जताई खुशी

श्रीनगर। जैसा कि सभी जानते हैं जम्मू कश्मीर में आए दिन हालात बिगड़ते रहते हैं। जिसके चलते सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालातों की वजह से इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी जाती हैं। जिससे सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई अपनत्तिजनक पोस्ट शेयर न हो सके। इसके साथ ही बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद लोगों को 4जी इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई। यानि कि अब जम्मू-कश्मीर के लोग इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलने पर स्थानीय लोग बेहद खुश हैं।

जम्मू-कश्मीर में लंबे समय बाद इंटरनेट की सुविधा मिली-

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बहाल करने को लेकर एक कमेटी का गठन किया था। 4 फरवरी 2021 को कमेटी की मीटिंग में सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न पहलुओं पर बातचीत हुई। इसके बाद राज्य में 4जी इंटरनेट दोबारा बहाल करने की मंजूरी दे दी गई। जिसके चलते लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली है। जिसके चलते एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि में लंबे समय बाद इंटरनेट की सुविधा मिली है। हम इस फैसले से बहुत खुश हैंं हमने कई महीनों बाद अपने परिवार के लोगों से वीडियो कॉल पर बात की। इसके साथ ही 4जी सेवा बहाल किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि 4जी मुबारक! अगस्त 2019 के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर को 4जी मोबाइल डाटा मिला। देर आए दुरुस्त आए।

एक्ट्रेस दीया ने जताई खुशी-

इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी जम्मू.कश्मीर में इंटरनेट बहाल होने पर ट्वीट कर खुशी व्यक्त की है। जिसके चलते एक्ट्रेस दीया ने लिखा कि आखिरकार 550 दिनों बाद 4जी इंटरनेट की सुविधा मिली।

Related posts

18 फरवरी 2022 का पंचांग: शुक्रवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

26 सितंबर को होगी राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, जाने क्या है एडमिट कार्ड की तारीख

Rani Naqvi

कोरोना की दूसरी लहर के बीच RPI ने सीएम योगी से की तीन मांगें

Shailendra Singh