featured देश

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी, जानिए आपके राज्य में कैसा है मौसम 

यूपी में अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
पिछले कुछ दिनों देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है।
यूपी, बिहार और राजस्थान में भारी बारिश 
यूपी, बिहार और राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों में इन राज्यों में अभी भी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
राजधानी दिल्ली में होगी भारी बारिश 
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना बताई गई है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा लोगों से यह अपील की गई कि वह घरों में ही रहें। जिसके चलते दिल्ली में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
यूपी में येलो अलर्ट जारी, लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना  
पहाड़ी इलाकों में अलर्ट किया जारी 
पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में लगातार भू-स्ख्लन और भारी बारिश हो रही है। प्रशासन द्वारा पर्यटकों से लगातार यह अपील की जा रही है कि वह बरसात के समय पहाड़ी इलाकों में ना आए। मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में भी 4 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है।
इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश 
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की संभावना है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, झारखंड, बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में भारी बारिश के आसार हैं।

Related posts

Aaj Ka Panchang: 27 अगस्त 2022 का पंचांग, जानिए आज का तिथि और राहुकाल

Rahul

छठ पर्व में हादसों की वजह से गई 20 लोगों की जान

Rani Naqvi

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कटौती

bharatkhabar