featured देश

आने वाले 3 से 4 दिनों में होगी भारी बारिश, राज्य के इन जिलों में अलर्ट जारी  

weather forcast mausam vibhag raining flood आने वाले 3 से 4 दिनों में होगी भारी बारिश, राज्य के इन जिलों में अलर्ट जारी  
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम में काफी बदलाव आया है। एक तरफ जहां लोगों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरह पहाड़ी इलाकों में तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है।
पहाड़ी राज्यों में बारिश बनी मुसीबत
भारी बारिश के चलते कई राज्यों में तबाही मची हुई है। उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों में दिल्ली में बारिश के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जिसके चलते विभाग द्वारा आरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में भी भारी बारिश की दी चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, केरल, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बताई गई है। वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश के आसार हैं।
राजधानी दिल्ली में भी होगी हल्की बारिश 
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बारिश होने के पूरे आसार हैं। दिल्ली में हल्की – हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इस बार मानसून समय से लेट पहंुचा है।
देश के कई हिस्सों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटो में देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। जिसमें यूपी के कुछ जिलों सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बलिया, लखीमपुर खीरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा विभाग ने हरियाणा और पंजाब में बारिश होने की संभावना जताई है।

Related posts

मलयाला मनोरमा एक शताब्दी से मलयाली दिलों दिमाग का है हिस्सा: नरेंद्र मोदी

Trinath Mishra

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश, लौटेगी वापस ठंड

Sachin Mishra

शिलान्यास के एक साल पूरे होने पर अयोध्या में होगी विशेष पूजा, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra