featured देश

कई राज्यों में बारिश का कहर, कहीं बारिश से राहत तो कहीं आफत

cctv mumbai barish कई राज्यों में बारिश का कहर, कहीं बारिश से राहत तो कहीं आफत

देशभर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है। राजधानी दिल्ली समेत मुंबई और बिहार तक बादल बरस रहे हैं। वहीं कई इलाकों में तेज बारिश होने से जलजमाव जैसे हालात पैदा हो गए हैं। तो दिल्ली में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में पानी भर गया है।

विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

बता दें मुंबई में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया है। वहीं मुंबई में बारिश और लैंड स्लाइड ने जबरदस्त तबाही मचाई है। जहां मरने वालों का आंकडा अब 32 हो चुका है। सिर्फ चैंबूर के हादसे में 19 की मौत हुई है, जहां पहाड़ का मलबा गिरा था।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं। तेज हवा के साथ बादल बरस सकते हैं। वहीं गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून की पहली बारिश में हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। जिसके बाद भारी जल भराव से लोग परेशान दिखे।

इस बार सबसे अंत में आया मानसून

बताया जा रहा है कि पिछले 19 सालों में मानसून इस बार दो सप्ताह की अधिक देरी से दिल्ली पहुंचा है। आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है, और 8 जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है। लेकिन इस बार दिल्ली में मानसून सबसे अंत में आया है।

Related posts

इटानगर में राज्य सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Rani Naqvi

जम्मू में धारा 144 लागू, इंटरनेट, स्कूल- कॉलेज बंद, महबूबा-उमर को किया नजरबंद

bharatkhabar

यूपी: फिर चला योगी का जादू , रचा इतिहास, 37 साल बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आई भाजपा

Rahul