featured देश

दिल्ली-NCR में आज फिर हुई तेज आंधी के साथ बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत

heavy rain दिल्ली-NCR में आज फिर हुई तेज आंधी के साथ बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत

पिछले कुछ दिनों से गर्मी का सितम झेल रहे दिल्ली-NCR के लोगों को दो दिनों से थोड़ी राहत मिल रही है। दरअसल दिल्ली-NCR में दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदला, और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं कई इलाकों में बारिश के साथ आंधी भी चली।

लोगों को मिली राहत

बीते करीब पांच दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है, और पारा करीब 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। हालांकि ये लगातार दूसरा दिन है, जब दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की बौछारों ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

7 जुलाई तक फिर बढ़ेगा तापमान

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सिस रहा, जो इस मौसम में सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं 7 जुलाई तक फिर तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान है, जो 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

अभी करना होगा मॉनसून का इंतजार

इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर शाम को हुई हल्की बारिश और हवाओं से लोगों को भीषण उमस और लू से राहत मिली जरुर है। लेकिन गर्मी से राहत के लिए अभी मॉनसून का इंतजार करना होगा।

Related posts

जम्मू कश्मीर: उत्तर कश्मीर में भुठभेड़, दो जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

Rani Naqvi

चंपावत से उप चुनाव लड़ेंगे सीएम धामी! जल्द विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं कैलाश गहतोड़ी

Neetu Rajbhar

सियासत के साथ साथ नाम बदल भी बदल जाते है, अब मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का नाम बदला

Samar Khan