featured उत्तराखंड

CM धामी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ की मुलाकात, जोशीमठ पर हुई ख़ास चर्चा

WhatsApp Image 2023 01 18 at 5.54.10 PM CM धामी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ की मुलाकात, जोशीमठ पर हुई ख़ास चर्चा

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी दी, तथा आपदा राहत हेतु केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया।

यह भी पढ़े

जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर हुआ 100 एल.पी.एम – डॉ. रंजीत कुमार

 

मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को बताया कि जोशीमठ शहर जनपद चमोली का तहसील मुख्यालय, श्री बद्रीनाथ जी का शीतकालीन निवास स्थान है, तथा सामरिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ पुराने भू-स्खलन के मोटी परत के मलबे के ऊपर बसा है। यद्यपि भू-स्खलन, भवनों में दरारों का इतिहास पुराना है परन्तु 02.01.2023 की रात से भवनों में मोटी दरारें दृष्टिगोचर हुई तथा जे0पी0 प्लान्ट के नीचे 500 एल0पी0एम0 की नई धारा फूटने की शिकायत प्राप्त हुई।

 

WhatsApp Image 2023 01 18 at 5.54.10 PM CM धामी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ की मुलाकात, जोशीमठ पर हुई ख़ास चर्चा

 

उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र का 25 प्रतिशत भू-भाग, भू-धंसाव से प्रभावित है जिसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 25000 है, पालिका क्षेत्र में दर्ज भवन लगभग 4500 है, उस में से 849 भवनों में चौड़ी दरारें परिलक्षित हो चुकी है, अस्थायी रूप से विस्थापित परिवार 250 हैं, सर्वे गतिमान है एवं उक्त प्रभावित परिवार तथा भवन निरन्तर बढ़ रहे हैं। जबकि पुनर्वास हेतु पांच स्थल चिन्ह्ति किये गये है, जिनका भू-गर्भीय परीक्षण किया जा रहा है। जोशीमठ के कुल 09 वार्ड में से 04 वार्ड पूर्णरूपेण प्रभावित हैं जबकि 08 केन्द्रीय तकनीकी संस्थान प्रभावित क्षेत्र में वैज्ञानिक परीक्षण कर रहे है।

 

 

 

 

Related posts

मुख्य सचिव ने दिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आने वाली बरसात की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश

Rani Naqvi

कोरोना से बचाव के लिए उत्तराखंड सरकार ने लिए ये  काबिल-ए-तारीफ फैसलें

Rani Naqvi

गोरखपुर: जल्द बनेगा यूपी का पहला होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट

Aditya Mishra