December 1, 2023 8:15 pm
featured उत्तराखंड

जोशीमठ में होटल गिराने की कार्रवाई शुरू, अमित शाह ने ली हाइलेवल मीटिंग

133 जोशीमठ में होटल गिराने की कार्रवाई शुरू, अमित शाह ने ली हाइलेवल मीटिंग

 

उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने के घटना के बीच अब प्रभावित क्षेत्र के होटलों को गिराने का काम शुरू कर दिया गया है। गुरुवार शाम को SDRF ने होटल मलारी इन को अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़े

4 महीने बाद है चार धाम की यात्रा, ऐसा माहौल न बनाएं कि जोशीमठ ही खत्म हो जाए – CM धामी

 

पुलिस ने आसपास के रास्तों काे बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों को भी हटाया गया है। यह होटल पीछे की ओर पूरी तरह झुक गया है। एक अन्य होटल माउंट व्यू को भी जल्द हटाया जाएगा।

133 जोशीमठ में होटल गिराने की कार्रवाई शुरू, अमित शाह ने ली हाइलेवल मीटिंग

वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने 4 केंद्रीय मंत्रियों के साथ हाइलेवल मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए। हालांकि मीटिंग में क्या बात हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

fdf जोशीमठ में होटल गिराने की कार्रवाई शुरू, अमित शाह ने ली हाइलेवल मीटिंग

इससे पहले CM धामी ने कहा कि जोशीमठ की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है। 4 महीने बाद चार धाम की यात्रा भी है। डर का माहौल बनाने से पर्यटक नहीं आएंगे। प्रभावितों के खाते में शाम तक फौरी तौर पर 1.5 लाख रुपये की मदद पहुंच जाएगी। बाद में प्रभावितों को और मदद दी जाएगी। हमने सरकार और जनप्रतिनिधियों की कमेटी बना दी है, जो मुआवजे के बारे में बात कर रही है।

Related posts

मप्र: राजनीतिक पार्टियों की रैली में जेब काटने वाला नेता गिरफ्तार

Ankit Tripathi

Lucknow: हर मंडल में योग कार्यक्रम का आयोजन करवाएंगी BJP , श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी करेंगे याद

Shailendra Singh

चक्रवाती तूफान महा ने बदली दिशा, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी प्रदूषण से राहत

Rani Naqvi