Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य लाइफस्टाइल

SKOCH गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड से नवाजी गई राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्कीम

urban awashiya yojana SKOCH गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड से नवाजी गई राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्कीम
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के फ्लैगशिप अभियान दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई – एनयूएलएम) को प्रतिष्ठित एसकेओसीएच गवर्नेंस गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली स्थित कॉस्टीट्यूशनल क्लब में हुए एक कार्यक्रम के दौरान डीएवाई-एनयूएलएम के सस्ता कर्ज एवं ब्याज अनुदान पहुंच यानी पीएआईएसए (अफोर्डेबल क्रेडिट एंड इंटरेस्ट सबवेंशन एक्सेस) पोर्टल को यह पुरस्कार दिया गया है।

नवंबर 2018 में शुरू हुआ पीएआईएसए एक केंद्रीयकृत आईटी प्लेटफॉर्म है। यह इस मिशन के तहत ब्याज अनुदान जारी करने को सरल एवं सुव्यवस्थित बनाता है। यह बैंकों से प्रक्रिया शुरू होने यानी प्रोसेसिंग, भुगतान, निगरानी और ब्याज अनुदान के दावों की ट्रैकिंग के लिए मासिक आधार पर शुरू से अंत तक ऑनलाइन समाधान उपलब्ध कराता है।

स्वरोजगार कार्यक्रम के लाभार्थियों से संबंधित अनुदान के दावों को बैंकों द्वारा सीबीएस यानी कोर बैंकिंग समाधान के जरिये अपलोड किया जाता है, जो संबंधित यूएलबी और राज्यों द्वारा सत्यापित और मंजूर किए जाते हैं। स्वीकृत किए गए दावे की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधी लाभार्थी के कर्ज खाते में चली जाती है।

नुदान राशि के खाते में पहुंचने की सूचना लाभार्थी को उसके मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर भी दी जाती है। इलाहाबाद बैंक द्वारा इस पोर्टल को डिजाइन और विकसित किया गया है। अभी तक 28 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और 21 सरकारी बैंक, 18 प्राइवेट बैंक तथा 35 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों समेत 74 बैंक इस पोर्टल पर आ चुके हैं। अभी तक पीएआईएसए के जरिये लगभग 1.50 लाख लाभकर्ताओं को लगभग 27 करोड़ रुपये के ब्याज अनुदान का भुगतान किया गया है।

Related posts

नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित देशभर के 16 ठिकानों पर ED के छापे, सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद कार्रवाई

Rahul

मेरठ: अधिकारियों की सांठगांठ से हो रहा आलीशान अस्पताल का अवैध निर्माण ?

pratiyush chaubey

डगमगाने लगा रूस का हौसला, UKRAINE से लड़ने के लिए 1 लाख की नई सैनिक भर्ती

Rahul