featured यूपी

गुरुग्राम से सैफई के लिए ले जाया गया मुलायम का पार्थिव शरीर , कल वहीं होगा अंतिम संस्कार, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक

02 10 2022 mulayam singh yadav 23114125 गुरुग्राम से सैफई के लिए ले जाया गया मुलायम का पार्थिव शरीर , कल वहीं होगा अंतिम संस्कार, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक

 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया। उन्होंने सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़े

रूस ने यूक्रेन पर दागी 75 मिसाइलें, 12 लोगों की मौत, कई हुए घायल, यूक्रेन बोला- हम नहीं झुकेंगे

 

आपको बता दें कि 82 साल के मुलायम यूरिन इन्फेक्शन के चलते 26 सितंबर से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर मुलायम के निधन की जानकारी दी। मुलायम की पार्थिव देह सैफई ले जाई जा रही है। जहां मंगलवार को दोपहर 3 बजे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक रहेगा।

02 10 2022 mulayam singh yadav 23114125 गुरुग्राम से सैफई के लिए ले जाया गया मुलायम का पार्थिव शरीर , कल वहीं होगा अंतिम संस्कार, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक

 

 

गौरतलब है कि मुलायम सिंह को 2 अक्टूबर को ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद ICU में शिफ्ट किया गया था। उन्हें यूरिन में इन्फेक्शन के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ गई थी। बाद में उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था।

WhatsApp Image 2022 10 10 at 11.49.33 AM 1 गुरुग्राम से सैफई के लिए ले जाया गया मुलायम का पार्थिव शरीर , कल वहीं होगा अंतिम संस्कार, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक

Related posts

देहरादून: पुलिस ने तैयार किए दो नए एप, मुख्यमंत्री बोले- ज्यादा एप बनाने से भ्रमित होगी जनता, सिस्टम का सरलीकरण जरूरी

Saurabh

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे

rituraj

रैली से आ रही बस ने बाइक सवारों को रौंदा

kumari ashu