featured देश

पेगासस जासूसी कांड:CJI ने पूछा-इस कथित जासूसी का कोई सबूत है ?

अब्दुल्ला आजम खान

देश में पेगासस जासूसी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है। जिसके बाद अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। और आज सुप्रीम कोर्ट पेगासस कांड पर सुनवाई हुई।

FIR दर्ज क्यों नहीं कराई गई?- SC

पेगासस कांड की सुनवाई के दौरान CJI ने याचिकाकर्ता से पूछा कि इस मामले में IT एक्ट के तहत शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई गई ? CJI ने सवाल किया कि अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हुआ है तो फिर FIR दर्ज क्यों नहीं कराई गई ?

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी ?

मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल सुनवाई जारी है। चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सूर्य कांत की बेंच मामले की सुनवाई कर रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि अगर खबरें सही हैं तो आरोप बेहद गंभीर हैं। लेकिन कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछा है कि क्या उनके पास इस कथित जासूसी का कोई सबूत है ?

कपिल सिब्बल ने उठाया था मामला

बता दें कि वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच के सामने इस मामले को उठाया था। जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा था कि वो इस मामले को सुनेंगे। दायर याचिका में अपील की गई है कि पेगासस मामले की निष्पक्ष जांच हो। और इस जांच की अगुवाई SC का कोई मौजूदा या रिटायर्ड जज करे।

Related posts

नोएडा: 50 हजार का इनामी माओवादी गिरफ्तार

Rani Naqvi

भाजपा दिल्ली में बिजली शुल्क बढ़ाने की साजिश कर रही: केजरीवाल

bharatkhabar

इन राज्यों में ‘आंधी बारिश’ का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mohini kushwaha